TrendingUnion Budget 2024Aaj Ka RashifalAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

वेज बर्गर मंगाया तो थमा दिया नॉनवेज, पिज्जा से निकला प्लास्टिक का टुकड़ा

अगर आप ऑनलाइन पिज्जा या बर्गर मंगाते हैं तो खाने से पहले उसे जरूर चेक कर लें। कहीं आपके खाने में प्लास्टिक का टुकड़ा या कोई अन्य चीज तो नहीं है।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Feb 6, 2024 15:26
Share :
मध्य प्रदेश में पिज्जा में निकला प्लास्टिक का टुकड़ा।

अगर आप ऑनलाइन ऑर्डर देकर पिज्जा या बर्गर मांगा कर खा रहे हैं तो सावधान हो जाएं। कहीं आपके खाने से ऐसा कुछ तो नहीं निकला है, जिससे आपकी सेहत को नुकसान पहुंच सकता है। मध्य प्रदेश से ऐसा ही दो मामला सामने आया है, जहां कस्टमर ने ऑनलाइन वेज बर्गर मंगाया तो उसे नॉनवेज बर्गर पकड़ा दिया गया। एक व्यक्ति के पिज्जा से प्लास्टिक का टुकड़ा निकला है।

पहला मामला ग्वालियर के थाटीपुर का है। यहां के रहने वाले आशीष शर्मा ने 2 फरवरी की रात को जोमाटो के जरिये एक रेस्टोरेंट से वेज बर्गर और चोको लावा केक ऑर्डर किया। जोमाटो के डिलीवरी ब्वॉय ने घर आकर दोनों आइटम दिया। इसके बाद जब परिवार के लोगों ने बर्गर और चोको लावा केक खाया तो उसका स्वाद अजीब सा लग रहा था।

यह भी पढ़ें : Pizza Hut ने सांप के मांस से तैयार की नई डिश, क्या आप चखना चाहेंगे?

उपभोक्ता फोरम पहुंचा कस्टमर

इसके बाद हम लोगों ने बर्गर की स्लाइस को देखा तो उसमें नॉनवेज था। साथ ही चोको लावा केक भी नॉनवेज था। बर्गर खाने के बाद घरवालों को उल्टी होने लगी। इसके बाद कस्टमर आशीष शर्मा ने जोमाटो कंपनी और रेस्टोरेंट से इसकी शिकायत की तो उन्होंने अपने कर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। अब कस्टमर पूरा मामला लेकर उपभोक्ता फोरम पहुंच गया है। इसे लेकर कस्टमर आशीष शर्मा का कहना है कि मेरे परिवार में आजतक किसी ने नॉनवेज नहीं खाया है।

यह भी पढ़ें : Pizza Recipe: ओवन नहीं तो अब नो टेंशन! तवे पर ऐसे तैयार करें पिज्जा

ऑनलाइन मंगाया था पिज्जा

दूसरा मामला भोपाल से सामने आया है। कोलार के रहने वाले राजकुमार साहू ने ऑनलाइन एक स्टोर से पिज्जा मंगाया था। जब वह व्यक्ति पिज्जा खा रहा था तो उसमें से प्लास्टिक का टुकड़ा निकला। इस पर कस्टमर ने शिकायत की तो स्टोर से एक कर्मी आया और जांच के बाद उसने माना कि ये प्लास्टिक का टुकड़ा है। इसके बाद स्टोर वाले ने पूरे सैंपल के साथ पिज्जा वापस लेने और ऑर्डर रिपीट करने का ऑफर दिया। कस्टमर ने खाद्य विभाग और FSSAI से पूरे मामले की शिकायत की है।

पहले भी पिज्जा और बर्गर से निकल चुके हैं कीड़े

आपको बता दें कि यह कोई पहला केस सामने नहीं आया है, बल्कि इससे पहले भी पिज्जा और बर्गर से कीड़े निकल चुके हैं। ऐसे में आप ऑनलाइन ऑर्डर देने के बाद खाने को अच्छी तरह से चेक कर लें।

First published on: Feb 06, 2024 03:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version