---विज्ञापन---

तमिलनाडु में 2 दलित युवकों को निर्वस्त्र कर बदमाशों ने किया पेशाब, पिटाई के बाद रातभर बंधक बनाकर रखा

Miscreants Urinate Two Dalit Youths In Tamilnadu 6 Arrested: तमिलनाडु में बदमाशों ने दो दलितों को निर्वस्त्र कर पिटाई का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को अरेस्ट किया है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 2, 2023 14:40
Share :
Miscreants Urinate Two Dalit Youths In Tamilnadu 6 Arrested
Miscreants Urinate Two Dalit Youths In Tamilnadu 6 Arrested (Pic Credit- Google)

Miscreants Urinate Two Dalit Youths In Tamilnadu 6 Arrested: तमिलनाडु के तिरुनेलवेली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दो दलित युवकों को निर्वस्त्र कर उन पर पेशाब करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार आरोपियों ने पहले उनकी जाति पूछी और फिर मारपीट भी की। पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना 30 अक्टूबर की है।

पुलिस से बताया कि आरोपियों ने दोनों युवकों से मारपीट के बाद उन्हें बंधक बनाकर रखा। इसके बाद लूटपाट की और फरार हो गए। पीड़ितों की पहचान मनोज और मरियप्पन के रूप में हुई है। दोनों दलित मणिमूर्तिश्वरम के रहने वाले हैं।

---विज्ञापन---

यह है मामला

जानकारी के अनुसार इनकी पहचान पोन्नुमनी, नल्लामुथु, आयिरम, रामर, शिवा और लक्ष्मणन के रूप में हुई है। सभी आरोपी एक ही जगह पलायमकोट्टई के रहने वाले हैं। पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक नदी में नहाने के लिए थमिराबरानी गए थे। वहां से वापस लौटने के दौरान नदी किनारे बैठकर शराब पी रहे युवकों ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद युवकों ने दोनों पीड़ितों से उनकी जाति और घर का पता पूछा।

कपड़े फाड़ कर किया पेशाब

इसके बाद दोनों युवकों ने बताया कि वे दलित हैं तो पहले उनकी बेरहमी से पिटाई की इसके बाद कपड़े फाड़ कर उन पर पेशाब भी किया। जानकारी के अनुसार आरोपियों ने उन्हें देर रात तक बंधक बनाकर रखा। इसके बाद 5 हजार रुपये, एटीएम कार्ड और दो फोन छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद दोनों युवकों ने जैसे-तैसे करके घरवालों से संपर्क किया तो परिजनों ने इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भर्ती कराया।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 02, 2023 11:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें