Miscreants Urinate Two Dalit Youths In Tamilnadu 6 Arrested: तमिलनाडु के तिरुनेलवेली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दो दलित युवकों को निर्वस्त्र कर उन पर पेशाब करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार आरोपियों ने पहले उनकी जाति पूछी और फिर मारपीट भी की। पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना 30 अक्टूबर की है।
पुलिस से बताया कि आरोपियों ने दोनों युवकों से मारपीट के बाद उन्हें बंधक बनाकर रखा। इसके बाद लूटपाट की और फरार हो गए। पीड़ितों की पहचान मनोज और मरियप्पन के रूप में हुई है। दोनों दलित मणिमूर्तिश्वरम के रहने वाले हैं।
यह है मामला
जानकारी के अनुसार इनकी पहचान पोन्नुमनी, नल्लामुथु, आयिरम, रामर, शिवा और लक्ष्मणन के रूप में हुई है। सभी आरोपी एक ही जगह पलायमकोट्टई के रहने वाले हैं। पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक नदी में नहाने के लिए थमिराबरानी गए थे। वहां से वापस लौटने के दौरान नदी किनारे बैठकर शराब पी रहे युवकों ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद युवकों ने दोनों पीड़ितों से उनकी जाति और घर का पता पूछा।
VIDEO | Six persons were arrested allegedly for assaulting, stripping and urinating on two youths from Scheduled Caste in the district, police said on Thursday.
---विज्ञापन---The arrested, all in the 21 to 25 years age group, said to be under the influence of alcohol, accosted the youths and… pic.twitter.com/AS98wvntKp
— Press Trust of India (@PTI_News) November 2, 2023
कपड़े फाड़ कर किया पेशाब
इसके बाद दोनों युवकों ने बताया कि वे दलित हैं तो पहले उनकी बेरहमी से पिटाई की इसके बाद कपड़े फाड़ कर उन पर पेशाब भी किया। जानकारी के अनुसार आरोपियों ने उन्हें देर रात तक बंधक बनाकर रखा। इसके बाद 5 हजार रुपये, एटीएम कार्ड और दो फोन छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद दोनों युवकों ने जैसे-तैसे करके घरवालों से संपर्क किया तो परिजनों ने इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भर्ती कराया।