Trendingind vs saIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024Kartik Purnima

---विज्ञापन---

Earthquake: भूकंप के झटकों से थर्राया लखनऊ, 5.2 रही तीव्रता

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि शनिवार तड़के लखनऊ के उत्तर-पूर्वोत्तर में रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप शुक्रवार-शनिवार की दर्म्यान रात 1.12 बजे आया। भूकंप की गहराई जमीन से 82 किमी नीचे थी। https://twitter.com/NCS_Earthquake/status/1560719399836782592   और पढ़िए […]

Lucknow Earthquake
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि शनिवार तड़के लखनऊ के उत्तर-पूर्वोत्तर में रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप शुक्रवार-शनिवार की दर्म्यान रात 1.12 बजे आया। भूकंप की गहराई जमीन से 82 किमी नीचे थी।   और पढ़िए मनाही के बावजूद बादलों के बीच उड़ाया यात्री विमान, SpiceJet के पायलट-इन-कमांड का लाइसेंस निलंबित   एनसीएस ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए लिखा, "5.2 तीव्रता का भूकंप, 20-08-2022, 01:12:47 IST, अक्षांश: 28.07 और लंबा: 81.25, गहराई: 82 किमी, स्थान: लखनऊ, उत्तर प्रदेश के 139 किमी एनएनई पर आया।" आगे के विवरण की प्रतीक्षा है। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ इलाके में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.6 नापी गई थी। भूकंप दोपहर 12:55 बजे आया। एनसीएस ने ट्वीट किया, "3.6 परिमाण का भूकंप: 19-08-2022, 12:55:55 IST, अक्षांश: 29.96 और लंबा: 80.12, गहराई: 5 किमी, स्थान: 43 किमी एनएनडब्ल्यू पिथौरागढ़, उत्तराखंड पर आया।"   और पढ़िएराजीव गांधी की 78वीं जयंती आज, राहुल और प्रियंका गांधी समेत तमाम दिग्गजों ने पूर्व प्रधानमंत्री को दी श्रद्धांजलि   इससे पहले जम्मू-कश्मीर के हेनले गांव के दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में रिक्टर पैमाने पर 3.1 तीव्रता का एक और भूकंप आया था।   और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें   Click Here - News 24 APP अभी download करें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.