---विज्ञापन---

टॉप न्यूज़

LSG vs MI Dream Team: बतौर कप्तान ये तूफानी बल्लेबाज बनाएगा मालामाल! इन 11 प्लेयर्स पर दांव खेलना होगा सही

LSG vs MI Dream Team: केकेआर के खिलाफ जीत का खाता खोलने के बाद मुंबई इंडियंस अगले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी।

Author Shubham Mishra Updated: Apr 3, 2025 16:10
LSG vs MI

LSG vs MI Dream Team: अपन होम ग्राउंड पर पहले ही मैच में हार का मुंह देखने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स जीत की पटरी पर लौटने को बेकरार है। आईपीएल 2025 के 16वें मैच में लखनऊ के नवाबों की भिड़ंत मुंबई इंडियंस के साथ होनी है। आखिरी मुकाबले में एलएसजी के बॉलिंग अटैक से पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने जमकर खिलवाड़ किया था। हालांकि, आकाशदीप की वापसी से लखनऊ इस मुकाबले में ज्यादा आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी। दूसरी ओर, मुंबई ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में पहली जीत का स्वाद चख लिया है। केकेआर को 8 विकेट से रौंदने के साथ ही एमआई के हौसले अब पूरी तरह से बुलंद होंगे। आइए आपको बताते हैं इस मैच में वो कौन से ग्यारह प्लेयर्स होंगे, जो ड्रीम टीम में आपकी बल्ले-बल्ले कर सकते हैं।

तीन विकेटकीपर के साथ जाना होगा सही

विकेटकीपर के तौर पर निकोलस पूरन आपकी टीम में हर हाल में होने चाहिए। पूरन इस सीजन शुरुआत से ही कमाल की फॉर्म में दिखाई दिए हैं। 3 मैचों में कैरेबियाई बल्लेबाज ने 219 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 189 रन ठोके हैं। ऑरेंज कैप भी इस समय पूरन के सिर की ही शोभा बढ़ा रही है। ऋषभ पंत भले ही अब तक बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके हों, लेकिन अगर वह चले तो आपको खुद प्वाइंट्स दिला सकते हैं। रयान रिकेल्टन को टीम में रखना मत भूलना, क्योंकि वह बल्ले से क्या कर सकते हैं यह उन्होंने आखिरी मैच में दिखाया था। रिकेल्टन ने 41 गेंदों पर 62 रन की तूफानी पारी खेली थी। पूरन कप्तान के लिए सबसे बढ़िया विकल्प होंगे।

---विज्ञापन---

इन 3 बल्लेबाजों पर खेलिए दांव

बैटिंग में सूर्यकुमार यादव, मिचेल मार्श और तिलक वर्मा की तिकड़ी आपके लिए ड्रीम टीम में काफी असरदार साबित हो सकती है। सूर्या मुंबई के उन बल्लेबाजों में से एक हैं, जो अब तक टच में दिखाई दिए हैं। केकेआर के खिलाफ सूर्या ने 9 गेंदों में 27 रन की तूफानी पारी खेली थी। मिचेल मार्श अच्छी लय में दिखाई दिए हैं और सलामी बल्लेबाज की पोजीशन उनको खूब रास आ रही है। तिलक वर्मा भी इकाना के मैदान पर आपकी बल्ले-बल्ले करा सकते हैं।

तीन ऑलराउंडर रहेंगे असरदार

हार्दिक पांड्या, एडम मार्करम और विल जैक्स यह तीन ऑलराउंडर आपकी टीम में होने चाहिए। हार्दिक बल्ले से तो योगदान देंगे ही इसके साथ ही वह 4 ओवर का स्पेल भी फेंकते हुए नजर आएंगे। मार्करम ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और पिछले मैच में उनका बल्ला जमकर बोला था। 18 गेंदों में मार्करम ने 28 रन की तेज तर्रार पारी खेली थी। विल जैक्स नंबर तीन पर खेले थे और उनका बल्ला चला तो वह काफी प्वाइंट्स दे सकते हैं। उपकप्तान के लिए आप हार्दिक पांड्या पर दांव खेल सकते हैं।

दो गेंदबाज होंगे काफी

गेंदबाजी में दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर सबसे अच्छे विकल्प रहेंगे। तीन मैचों में शार्दुल अब तक 6 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। दीपक चाहर पावरप्ले के अंदर विकेट लेने की काबिलियत रखते हैं और तीन मैचों में उन्होंने यह करके दिखाया भी है। हालांकि, शार्दुल के लिए आखिरी मुकाबला गेंद से कुछ खास नहीं रहा था। अगर आप प्वाइंट्स मैनेज कर पाते हैं, तो ट्रेंट बोल्ट को भी अपनी टीम में रख सकते हैं।

LSG vs MI Dream Team

विकेटकीपर- निकोलस पूरन (कप्तान), ऋषभ पंत, रयान रिकेल्टन
बल्लेबाज -सूर्यकुमार यादव, मिचेल मार्श, तिलक वर्मा
ऑलराउंडर -हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), एडम मार्करम, विल जैक्स
गेंदबाज – दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Apr 03, 2025 03:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें