---विज्ञापन---

जानें कौन है पाकिस्तानी गुलज़ार खान, सीमा हैदर और अंजू से भी रोमांचक है जिसकी लव स्टोरी

हैदराबाद: हाल ही में सोशल मीडिया फ्रैंड के साथ इजहार-ए-माेहब्बत करने के लिए पाकिस्तान चली गई दो औरतों सीमा हैदर और अंजू थॉमस की लव स्टोरी पिछले कुछ दिनों से बच्चे-बच्चे की जुबान पर हैं, वहीं इसी बीच एक और कहानी भी चर्चा में आ गई। यह कहानी है गुलज़ार खान और दौलत बी के […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 4, 2023 17:04
Share :

हैदराबाद: हाल ही में सोशल मीडिया फ्रैंड के साथ इजहार-ए-माेहब्बत करने के लिए पाकिस्तान चली गई दो औरतों सीमा हैदर और अंजू थॉमस की लव स्टोरी पिछले कुछ दिनों से बच्चे-बच्चे की जुबान पर हैं, वहीं इसी बीच एक और कहानी भी चर्चा में आ गई। यह कहानी है गुलज़ार खान और दौलत बी के तालुकात की। कहानी 10 साल पुरानी है, मगर है बड़ी दिलचस्प। आइए बताते हैं कि आखिर कौन है गुलज़ार खान और किस तरह एक रॉन्ग नंबर से बात दोस्ती शुरू हुई और फिर बात सीमाएं लांघने तक आन पहुंची।

  • 12 साल पहले दुबई के रास्ते गुलज़ार खान भारत में घुस आए सियालकोट के रहने वाले गुलज़ार खान को 2019 में जाना पड़ा था जेल

कौन है गुलज़ार खान

गुलज़ार खान मूल रूप से पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सियालकोट के रहने वाले हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं कि सरहदें लांघकर नए रिश्ते कायम करना कोई नई बात नहीं है। इन्हीं में से एक कहानी गुलज़ार खान की भी है। दरअसल, गुलज़ार खान हैदराबाद में अपने किसी परिचित से बात करना चाहते थे। अब इसे तकनीकी खामी का नतीजा कहें या इंसानी भूल में एक-दो नंबर इधर का उधर हो जाना, लेकिन घंटी कॉल आंध्र प्रदेश के नंदयाल जिले के गदिवेमुला की दौलत बी के फोन पर बजी।

---विज्ञापन---

गलती अनदेखी हुई और बढ़ी चली गई करीबियां

पहले-पहल गलती को अनदेखा किया गया तो फिर एक-दूसरे का हाल-चाल पूछना एक-दूसरे की आदत बन गया। करीब 3 साल तक गुलज़ार खान और दौलत बी फोन पर बात करते रहे। यही करीबी, कब दोनों में दोस्ती हो गई, पता ही नहीं चला। फिर एकाएक गुलज़ार खान ने दौलत बी को प्रपोज कर डाला। इतना ही नहीं, दौलत बी से मिलने के लिए जान का जोखिम उठाकर दुबई के रास्ते गुलज़ार खान भारत में घुस आए। दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने का फैसला किया।

---विज्ञापन---

अब चार बच्चों के अब्बा चित्रकार तो मां कर रही मजदूरी

2019 में गुलज़ार खान को  भारत में अवैध रूप से घुसने के चलते हैदराबाद के पास चेरलापल्ली सेंट्रल जेल में भी रहना पड़ा। हालांकि हैदराबाद हाईकोर्ट ने गुलजार को जमानत पर रिहा कर दिया। मीडिया से बात करते हुए गुलजार खान ने कहा कि वह अदालत के अगले आदेश तक अपने परिवार के साथ नांदयाल में रहेंगे और यहीं काम करेंगे।

पुलिस के मुताबिक, गुलजार खान पाकिस्तान का रहने वाला है और नौकरी की तलाश में सऊदी गया था। 2009 के आसपास, उन्हें वहां की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया क्योंकि वह उचित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए थे। उसने कथित तौर पर दावा किया कि वह भारत में हरिद्वार से है। और अपने दावे को साबित करने के लिए फर्जी दस्तावेज भी दिखाए।

परिवार के सदस्यों के मुताबिक सऊदी अधिकारियों द्वारा भारत निर्वासित किए जाने के बाद वह 2009 में मुंबई आए थे। जब वह मुंबई में एक चित्रकार के रूप में काम कर रहे थे। साल 2010 दौलत बी और उनका रॉन्ग नंबर के साथ बातचीत हुआ। उसके बाद दोनों के बीच लगातार बात होने लग और उनके बीच प्यार पनपने लगा। 2011 में गुलजार खान आंध्र प्रदेश के कुरनूल आए, उन्हें प्रपोज किया और दोनों ने शादी कर ली। उधर, अब गुलजार खान और दौलत बी के चार बच्चे भी हैं। इन दिनों गुलज़ार खान नंदयाल में चित्रकार के रूप में काम कर रहे हैं और माशूका दौलत बी मजदूरी करती रही हैं।

पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर और प्रेमी सचिन को आया फिल्म में काम करने का ऑफर

गौरतलब है कि बीते दिनों पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर अपने चार बच्चों के साथ गैरकानूनी तरीके से भारत में आन घुसी और अब दोनों देशों के मीडिया में सुर्खियों में है। सीमा का पति गुलाम हैदर 2019 से सऊदी अरब में काम कर रहा है। कहा जा रहा है कि सीमा सचिन नामक अपने भारतीय सोशल मीडिया फ्रैंड ( दोनों एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम से संपर्क में आए) के साथ से शादी करने के लिए यहां आई है।

शुरुआत में स्थानीय अधिकारियों ने जोड़े को अवैध अप्रवास और उचित दस्तावेज के बिना भारत में रहने के आरोप में हिरासत में लिया। हालांकि बाद में उत्तर प्रदेश की एक अदालत ने उन्हें जमानत दे दी। एक ओर आरोप यह भी है कि सीमा पाकिस्तान की जासूस है और खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़ी हुई है। मामले की जांच का जिम्मा आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) को सौंपा गया है। दूसरी ओर सीमा और सचिन को अब फिल्म में काम करने का ऑफर मिला है। इसी के साथ गुजरात के एक कारोबारी ने भी इन दोनों को 50-50 हजार रुपए महीना की नौकरी भी देने की बात एक चिट्ठी में लिखी है।

ससुर से भी आ रही करीबी बढ़ा रहीपाकिस्तान जाकर फातिमा बन गई अंजू थॉमस

उधर, 25 दिसंबर 1988 को ग्वालियर के नजदीकी गांव बौना के हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई बन गए गया प्रसाद थॉमस की सबसे बड़ी बेटी अंजू की शादी राजस्थान में अलवर के भिवाड़ी निवासी अरविंद कुमार के साथ हुई थी। दोनों के 13 साल की बेटी और 5 साल का बेटा है। अब कुछ दिन पहले ही अंजू पाकिस्तान चली गई। इस मामले में अभी तक की जांच में पता चला है कि अंजू 3 साल से फेसबुक और वॉट्सऐप्प के जरिये पाकिस्तान के नसरुल्लाह के संपर्क में थी। दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे तो अंजू ने पाकिस्तान पहुंचकर नसरुल्लाह से मिलने का प्लान बनाया। पति अरविंद से सहेली के घर जाने का कहकर निकली अंजू पाकिस्तान पहुंच गई। वहां जाकर मुस्लिम बन गई और नसरुल्लाह के साथ निकाह कर लिया।
ये भी पढ़ें
अब दोनों के निकाह के दस्तावेज भी सामने आ चुके हैं, वहीं एक वायरल वीडियो में निकाह के बाद अंजू बुर्का पहनकर एक रैस्टोरैंट में नसरुल्लाह के दोस्तों और परिवार के साथ दावत करती हुई भी दिखी। अंजू (फातिमा) को दावा किया जा रहा है कि उसकी पति नसरुल्लाह के साथ-साथ ससुर के साथ भी नजदीकियां बढ़ रही हैं। कथित तौर पर अंजू के वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू को अपने शौहर नसरुल्लाह और नसरुल्ला के अब्बू जान यानी ससुर दोनों का भरपूर प्यार मिल रहा है। अंजू खुशी से फूले नहीं समा रही है, दिल खोल खोलकर प्यार बांट रही है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Aug 04, 2023 03:55 PM
संबंधित खबरें