TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

गुजरात में अपने विरोध में लगाए जा रहे पोस्टर पर बोले केजरीवाल, मुझसे नफरत में इन लोगों ने भगवान का अपमान किया

अमित पांडे, गुजरात:  गुजरात में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने विरोध में लगाए जा रहे पोस्टर-होर्डिंग पर कहा मुझसे नफरत में इन लोगों ने भगवान का अपमान किया है। तुम कंस की औलाद हो जो भगवान का इस तरह से अपमान करते हो। https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1578734997779144704?s=20&t=J1is60N4deNmIh2Qan9jZg   बता दें कि सीएम गुजरात के दो दिन के […]

Arvind Kejriwal
अमित पांडे, गुजरात:  गुजरात में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने विरोध में लगाए जा रहे पोस्टर-होर्डिंग पर कहा मुझसे नफरत में इन लोगों ने भगवान का अपमान किया है। तुम कंस की औलाद हो जो भगवान का इस तरह से अपमान करते हो।   बता दें कि सीएम गुजरात के दो दिन के दौरे पर हैं। इस दौरान पंजाब सीएम भगवंत मान भी उनके साथ हैं। वडोदरा में तिरंगा यात्रा निकाली। यहां सीएम ने जय श्रीराम के नारे लगाए। रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा मेरा जन्म जन्माष्टमी के दिन हुआ था, मुझे भगवान ने एक विशेष काम दे कर भेजा है और वह है इन कंस की औलादों का नाश करना।   आगे सीएम बोले मैं धार्मिक आदमी हूं हनुमान जी का कट्टर भक्त हूं। सारी राक्षसी शक्तियां मेरे खिलाफ इकट्ठी हो गई हैं। यह लोग गुंडागर्दी करते हैं मारपीट करते हैं। आप केजरीवाल से चाहे नफरत कर लो लेकिन अगर भगवान के खिलाफ अपशब्द लिखोगे तो जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.