Congress High Level Meeting For Kamal Nath: कमलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलों और मध्य प्रदेश में कांग्रेस में टूट फूट के डर से जूझ रही कांग्रेस ने अहम बैठक बुलाई है। कांग्रेस में टूट की खबरों के बीच दिल्ली आलाकमान अलर्ट हो गई है, इसलिए कमलनाथ और विधायकों को रोकने की कोशिशें शुरू हो गई हैं।
मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो कल भोपाल जाएंगे और बागी विधायकों से वन टू वन चर्चा करेंगे। दरअसल कांग्रेस को डर है कि कमलनाथ के साथ कई विधायक बगावत करके भाजपा जॉइन कर सकते हैं।
“कमलनाथ आज कांग्रेस में है, कल भी कांग्रेस में रहेंगे लेकिन परसों का मैं नहीं कह सकता”
---विज्ञापन---◆ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के करीबी सज्जन वर्मा का बयान #KamalNath | Kamal Nath pic.twitter.com/7JssHuVT95
— News24 (@news24tvchannel) February 19, 2024
2 दिन से सस्पेंस बनाए हुए हैं कमलनाथ
बता दें कि पिछले 2 दिन में कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है। मध्य प्रदेश के पूर्व CM और कांग्रेस के दिग्गज नेता अचानक छिंदवाड़ा दौरा रद्द करके दिल्ली पहुंच गए। उन्होंने बेटे नकुल नाथ के साथ दिल्ली में डेरा डाला हुआ है। नकुल ने अपने X अकाउंट से कांग्रेस का लोगो भी हटा दिया।
इसके चलते सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हुई कि कमलनाथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा जॉइन कर रहे हैं। उनके साथ मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कई विधायक भी पार्टी छोड़ेंगे। सूत्रों के मुताबिक, कमलनाथ दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान और भाजपा हाईकमान दोनों से मिल चुके हैं, लेकिन अभी तक सस्पेंस बरकरार रखा हुआ है कि वे कांग्रेस छोड़ेंगे या नहीं? भाजपा जॉइन करेंगे या नहीं? या फिर राजनीति से संन्यास लेने का विचार है।
Congress give him everything, I don’t think he is going anywhere- Digvijay Singh
Let’s celebrate Guys almost 😅 #KamalNath pic.twitter.com/PjCRYXPQnM
— Manjeet Ghoshi (@ghoshi_manjeet) February 18, 2024
राहुल की यात्रा MP पहुंचने से पहले बगावत का डर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 22 या 23 फरवरी को मध्य प्रदेश पहुंच सकती है। इसलिए कांग्रेस को डर है कि उस दौरान कमलनाथ और विधायक बगावत कर सकते हैं, जबकि कांग्रेस चाहती है कि कमलनाथ यात्रा में शामिल हों, लेकिन भाजपा कमलनाथ को हड़प कर दाव खेल सकती है।
करीबी ने अटकलों को सिर से खारिज किया
वहीं कमलनाथ के करीबी व पूर्व केंद्रीय मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी दिल्ली पहुंच चुके हैं, लेकिन कमलनाथ से मुलाकात के बाद उन्होंने उनके भाजपा जॉइन करने की अटकलों को खारिज कर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि वह लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटे हैं। रही बात भाजपा जॉइन करने की तो जब तक वह अपने मुंह से नहीं कहेंगे, अटकलों पर यकीन करने का कोई मतलब नहीं बनता।