नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में मिशन ऑल आउट जारी है। आज जवानों से जम्मू संभाग के जिला रामबन से एक अलकायदा के आतंकी को पकड़ा है। उसके पास से एक ग्रेनेड भी बरामद किया गया है। आतंकी हमले के फिराक में था। पकड़ में आए आतंकी के पास से एक ग्रेनेड बरामद किया गया है। आतंकी की गिरफ्तारी की जानकारी जम्मू कश्मीर पुलिस के अफसरों ने दी है।
अभीपढ़ें– टेरर फंडिंग मामले में NIA ने दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील और गुर्गों के खिलाफ दाखिल की सप्लीमेंट्री चार्जशीटअभीपढ़ें– Video: जम्मू-कश्मीर में पांच इंच तक बर्फबारी, पहाड़ियां बर्फ से ढकीं, स्की करते दिखे पयर्टक
जानकारी के अनुसार, रामबन पुलिस ने विशेष सूचना पर कार्य करते हुए आतंकी अमीरुद्दीन खान को पकड़ा है। वह आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़ा हुआ है और पश्चिम बंगाल के मशीता हाओरा का रहने वाला है। पुलिस को उसके पास से एक चीनी ग्रेनेड भी बरामद हुआ है। आतंकी की गिरफ्तारी के मामले में रामबन पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज कर की गई है।
अभीपढ़ें– देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें