IPL 2024 MI vs RR: मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का 14वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुंबई अपना इस सीजन का पहला मुकाबला अपना होम ग्राउंड पर खेल रही है। हार्दिक पांड्या के हाथों में मुंबई की कमान है लेकिन पिछले दोनों ही मैचों में हार्दिक को स्टेडियम में मौजूद दर्शकों द्वारा खूब ट्रोल किया गया।
वहीं दूसरी तरफ फैंस ने हार्दिक की बजाय रोहित शर्मा को ज्यादा सपोर्ट किया। पिछले दोनों ही मैचों में देखा गया कि बहुत सारे दर्शक स्टेडियम में हार्दिक को ट्रोल और रोहित को सपोर्ट करने वाले पोस्ट लेकर पहुंचे थे लेकिन अब हार्दिक पांड्या को वानखेड़े स्टेडियम का सापोर्ट मिल गया है। जिससे रोहित शर्मा के फैंस का जरुर दिल टूटने वाला है।
वानखेड़े स्टेडियम में अपने पहले घरेलू मैच के लिए तैयार फ्रेंचाइजी हार्दिक पंड्या के 'पुराने' घर पर उनके स्वागत की तैयारी कर रही है। अहमदाबाद और हैदराबाद में भीड़ द्वारा उकसाए जाने, धक्का-मुक्की और परेशान किए जाने के बाद मुंबई अपने कप्तान के लिए बहुत गर्मजोशी से स्वागत करने की तैयारी कर रहा है। 1 अप्रैल को एमआई बनाम आरआर मैच से पहले फ्रैंचाइजी ने फैंस के लिए 'टिप्स' जारी किए हैं। जिसमें ये तीन नियम खास है आपत्तिजनक संकेत, आपत्तिजनक/धमकी देने वाला आचरण और भेदभावपूर्ण भाषा या इशारा।
रोहित के सपोर्ट हार्दिक को ट्रोल करने वाले पोस्टर की नो एंट्री