TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Dussehra 2022: धूमधाम से मनाया जा रहा दशहरा पर्व, जगह-जगह हुआ पुतला दहन 

Dussehra 2022: देशभर में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। कहीं दहन किए जा रहे रावण्ड के पुतले की ऊंचाई लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है तो कहीं हवा में चलता पुष्पक विमान लोगों को खूब लुभाया। देर शाम अलग-अलग राज्यों में रावण का पुतला दहन हुआ। पुतला दहन से पहले श्रीराम […]

दिल्ली के रामलीला मैदान में पुतला दहन होते हुए
Dussehra 2022: देशभर में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। कहीं दहन किए जा रहे रावण्ड के पुतले की ऊंचाई लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है तो कहीं हवा में चलता पुष्पक विमान लोगों को खूब लुभाया। देर शाम अलग-अलग राज्यों में रावण का पुतला दहन हुआ। पुतला दहन से पहले श्रीराम व रावण के बीच प्रतिकात्मक युद्ध भी हुआ। पुतला दहन के दौरान हर तरफ जय श्री राम और पवनपुत्र हनुनाम की जय और सियापति रामचंद्र की जय के उद्दघोष किया था। अभी पढ़ें Dussehra Rally: सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना बोले- यह आपकी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं, उद्धव का जवाब जिन्हें हमने सब कुछ दिया, उन्होंने किया विश्वासघात        दशहरा मैदानों में लोगों का हुजूम था। मेघनाथ, कुंभकरण और रावण के पुतलों का दहन हुआ। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और कुल्लू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दशहरा पर्व में शामिल हुए और लोगों को संबोधित किया। बड़ी संख्या में लोग रावण दहन देखने रामलीला मैदानों में पहुंचे थे। जहां प्रतिबंध नहीं था उन राज्यों में आतिशबाजी का प्रदर्शन भी किया गया।     अभी पढ़ें सीएम अरविंद केजरीवाल बोले- भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बने, ऐसा मेरा सपना है रामलीला मैदानों में मेले लगे  हुए थे। यहां बच्चों के लिए झुले व खानपान के स्टॉलों पर लोगों की भीड़ दिखी। हर जगह सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद थी। सड़क पर लोगों की भीड़ होने के चलते प्रमुख मार्गों व सड़कों पर यातायात बाधित रहा। कुछ जगह पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट भी किया। देर शाम पुतला दहन के बाद आतिशबाजी से बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया गया। अभी पढ़ें   देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---