---विज्ञापन---

अच्छे दोस्त…#मेलोडी… इटली की पीएम मेलोनी ने PM मोदी के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

Italy's PM Meloni Selfie with PM Modi: कोप-28 समिट में भाग लेने पहुंचे पीएम मोदी की इटली की पीएम जाॅर्जिया मेलोनी के साथ तस्वीरें एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Dec 2, 2023 08:06
Share :
Italy's PM Meloni Selfie with PM Modi
Italy's PM Meloni Selfie with PM Modi

Italy’s PM Meloni Selfie with PM Modi: यूएई की राजधानी दुबई में विश्व जलवायु परिवर्तन को लेकर आयोजित हुए कोप-28 समिट में दुनियाभर के नेता पहुंचे। इस समिट में भाग लेने के लिए भारत के पीएम नरेंद्र मोदी भी पहुंचे। इस बीच में इटली की पीएम जाॅर्जिया मेलोनी की एक सेल्फी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। यह सेल्फी इटली की पीएम मेलोनी ने कोप-28 के दौरान क्लिक की थी। तस्वीर में दोनों को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है।

इटली की पीएम ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर अकाउंट पर शेयर किया है। पोस्ट पर कैप्शन में लिखा है कि कोप-28 में अच्छे दोस्त मेलोडी। बता दें कि मेलोडी पीएम मोदी और मेलोनी से मिलकर बना एक शब्द है। जिसे इटली की पीएम ने हैशटेग के साथ लिखा है।

News24 Whatsapp Channel

समिट में भाग लेकर दिल्ली पहुंचे पीएम मोदी

इससे पहले कोप-28 समिट में भाग लेने वाले वैश्विक नेताओं के फोटोशूट में भी पीएम मोदी और जाॅर्जिया मेलोनी एक दूसरे के साथ बातचीत करते और हंसते हुए नजर आए। उनकी ये पिक्चर भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस बीच पीएम मोदी दुबई में आयोजित कोप-28 समिट में भाग लेकर भारत पहुंच चुके हैं। दुबई से रवाना होने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा दुबई आपका शुक्रिया। कोप-28 बेहतरीन रहा। एक बेहतरीन प्लैनेट के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।

जानें क्या है कोप-28

बता दें कि यह समिट 30 नवंबर से 12 दिसंबर तक चलेगा। कोप-28 का मतलब काॅन्फ्रेंस ऑफ द पार्टीज से हैं। यह ऐसे देशों का समुह है जिन्होंने 1992 में यूएन के जलवायु समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। यह इस सम्मेलन की 28वीं बैठक थी। इस कारण इसका नाम कोप-28 है। गौरतलब है कि 2015 में हुए जलवायु सम्मेलन में धरती के तापमान को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक रखने के लिए 200 देशों के बीच इसे लेकर सहमति बनी थी। इसके बाद ब्राजील के प्रेसिडेंट लुला डा सिल्वा ने इसके लिए विकसित देशों को विकासशील देशों के लिए फंड जुटाने की बात की थी। इस समिट में उस पर भी चर्चा होनी है।

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Dec 02, 2023 07:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें