---विज्ञापन---

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक ने किया ‘हिंदू राष्ट्र’ का आह्वान, जानें क्या बोली पार्टी?

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की नेता और विधायक अनीता शर्मा ने शुक्रवार को हिंदू राष्ट्र के निर्माण के लिए एकता का आह्वान किया। कांग्रेस विधायक ने हिंदू राष्ट्र के आगे आने का आग्रह भी किया है। उधर, कांग्रेस विधायक के आह्वान को पार्टी ने उनका निजी विचार बताया है। पुरी शंकराचार्य, स्वामी निश्चलानंद सरस्वती की जयंती […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jun 18, 2023 09:42
Share :
congress leader chhattisgarh, hindu rashtra, congress mla, MLA Aneeta Sharma

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की नेता और विधायक अनीता शर्मा ने शुक्रवार को हिंदू राष्ट्र के निर्माण के लिए एकता का आह्वान किया। कांग्रेस विधायक ने हिंदू राष्ट्र के आगे आने का आग्रह भी किया है। उधर, कांग्रेस विधायक के आह्वान को पार्टी ने उनका निजी विचार बताया है।

पुरी शंकराचार्य, स्वामी निश्चलानंद सरस्वती की जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने ये अपील की है। धरसीवा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस विधायक अनीता शर्मा ने कहा कि हम सभी… हम जहां भी हों, हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प लेना चाहिए। हमें हिंदुओं के लिए बोलना चाहिए, जो तभी संभव हो सकता है जब हिंदू एक साथ खड़े हों।

---विज्ञापन---

कांग्रेस विधायक के बयान से पार्टी ने किया किनारा

कांग्रेस विधायक के बयान के बाद, कांग्रेस पार्टी ने बयान से खुद को अलग कर लिया और इसे उनकी व्यक्तिगत राय बताया। हालांकि, बाद में विधायक ने सफाई दी कि उनके बयान को विपक्ष ने गलत तरीके से पेश किया।

विधायक ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा कि देश में विभिन्न धर्मों के लोग सद्भाव के साथ रहते हैं और हम किसी को तोड़ना नहीं चाहते हैं। हमारे नेता (राहुल गांधी) लोगों को एकजुट करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकालते हैं क्योंकि भाजपा से जुड़े कुछ लोग समाज में विभाजन पैदा करने में लगे हुए हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Jun 18, 2023 09:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें