मुंबई: मुंबई के पालघर के नालासोपारा कस्बे में गुरुवार को पांच ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया गया है। इनसे 703 किलोग्राम एमडी ड्रग्स की खेप जब्त की गई। एंटी नारकोटिक्स सेल के डीसीपी दत्ता नलवाडे ने कहा, “मुंबई पुलिस के एंटी नारकोटिक्स सेल ने नालासोपारा इलाके से 703 किलोग्राम एमडी ड्रग जब्त किया। पांच ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया।”
डीसीपी ने कहा, “जब्त की गई दवा की खेप की कीमत करीब 1400 करोड़ रुपए है।”
Mumbai: 703 kg of MD drug worth around Rs 1,400 crores seized, 5 held
Read @ANI Story | https://t.co/uvKH9CkIoG#MumbaiPolice #DRUGS #MumbaiPoliceseizedMDdrugs pic.twitter.com/Nh6RJ03zMB
---विज्ञापन---— ANI Digital (@ani_digital) August 4, 2022
अभी तक इस संबंध में आधिकारिक तौर पर अधिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। सूचना मिलते ही खबर को अपडेट कर दिया जाएगा।