TrendingMaha Kumbh 2025Saif Ali KhanDelhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

ZOOOK BT Calling Active Smartwatch में कई फीचर्स शामिल, सिंगल चार्जिंग पर चले 7 दिन!

ZOOOK BT Calling Active Smartwatch: हाई-एंड डिजाइन और इनोवेटिव कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए प्रसिद्ध जूक ने एक हाई-एंड प्रीमियम ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच लॉन्च की है जिसका नाम एक्टिव रखा है। ये वॉच लुक में शानदार और कई फीचर्स से भरी हुई है। इसमें हेल्थ, फीटनेट समेत कई फीचर्स हैं जो अपने नाम के साथ […]

ZOOOK BT Calling Active Smartwatch: हाई-एंड डिजाइन और इनोवेटिव कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए प्रसिद्ध जूक ने एक हाई-एंड प्रीमियम ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच लॉन्च की है जिसका नाम एक्टिव रखा है। ये वॉच लुक में शानदार और कई फीचर्स से भरी हुई है। इसमें हेल्थ, फीटनेट समेत कई फीचर्स हैं जो अपने नाम के साथ आपको भी एक्टीव बनाएं रखने में मदद कर सकती है। आइए जूक एक्टीव स्मार्टवॉच के बारे में जानते हैं। और पढ़िए –WhatsApp IOS यूजर्स के लिए धांसू फीचर लॉन्च, बिना रुकावट दूसरे ऐप्स के साथ भी हो सकेगी वीडियो कॉल

ZOOOK BT Calling Active Smartwatch Specs

बात करें स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन्स की तो एक्टीव स्मार्टवॉच कर्व्ड रेक्टेंगल डायल में एक स्टाइलिश मेटल केसिंग के साथ है। इसमें हाई-क्वालिटी सॉफ्ट सिलिकॉन स्ट्रैप और 1.91 इंच का बड़ा एचडी डिस्प्ले है, जो ऑलवेज ऑन फीचर के साथ आता है। ये 550 निट्स स्क्रीन ब्राइटनेस के साथ है, जो घर के बाहर धूप के लिए एकदम सही बनाता है।

ZOOOK BT Calling Active Smartwatch Features

इसके अलावा ये वॉच वायरलेस चार्जिंग प्रदान करता है जो इसे चार्ज करना बेहद आसान बनाता है और पिन चार्जिंग की परेशानी को समाप्त करता है, जिससे ये इस नए युग में सबसे जरूरी गैजेट बन जाता है। ये वॉच  पासवर्ड सेफ्टी को सपोर्ट करती है, जिससे आपके डिवाइस पर डेटा सुरक्षित रह सकता है। इसमें बिल्ट-इन माइक और स्पीकर कॉल के दौरान बेहतर ऑडियो क्वालिटी का भी सपोर्ट मिलता है। डायल पर क्राउन बटन के समेत कई फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस स्मार्टवॉच में 'फाइंड माई फोन' फीचर भी है जो यूजर को अपने फोन को ट्रैक करने में मदद करता है। उन लोगों के लिए बिल्कुल सही जो हमेशा अपना फोन खो देते हैं, स्मार्टवॉच की एक रिंग ये सुनिश्चित करेगी कि एक बटन के क्लिक के साथ उनका फोन मिल जाए। और पढ़िए –Redmi A2 जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स से लेकर कीमत की जानकारी लीक!

ZOOOK BT Calling Active Smartwatch Price

उपलब्धता की बात करें तो Active Smartwatch की कीमत 2,999 रुपये है। इसे प्रमुख ऑनलाइन साइट्स और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। इसके तीन कलर ऑप्शन ब्लू, स्पेस ग्रे और सिल्वर रंग है, जो हर रंग में वॉच को अलग लुक प्रदान कर रहा है। फुल चार्जिंग पर इसकी बैटरी 7 दिनों तक काम करती है और वायरलेस चार्जर ये कुछ ही समय में चार्ज हो सकती है। अन्य खासियत की बात करें तो इसमें कॉल मैसेज नोटिफिकेशन मिलता है, जिससे आपकी कोई कॉल मिस ना हो सके। हेल्थ सूट में हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 मॉनिटर, पेडोमीटर और स्लीप मॉनिटर शामिल हैं। इसमें मल्टी-स्पोर्ट्स मोड, वॉयस असिस्टेंट, कैमरा शटर कंट्रोल, कैलकुलेटर, अलार्म, म्यूजिक कंट्रोल और वेदर अपडेट्स जैसे फीचर्स भी हैं। पानी के छींटे और धूल से बचाव के लिए ये IP68 वॉटरप्रूफ के साथ है। और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.