TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Youtube Algorithm के बारे में जान लें ये जरूरी बातें, बन सकेंगे आप भी नामी YouTuber!

Youtube Algorithm: यूट्यूब पर चैनल बनाने की सोच रहे हैं? या फिर आपके बने हुए यूट्यूब चैनल को उतनी ग्रोथ नहीं मिल रही जितनी मिलनी चाहिए? अगर हां, तो ऐसे में शायद आपके कंटेंट या किसी अन्य तरह की कमी नहीं बल्कि आपका चैनल यूट्यूब की नजरों तक पहुंच नहीं पा रहा है। दरअसल, आपके […]

youtube
Youtube Algorithm: यूट्यूब पर चैनल बनाने की सोच रहे हैं? या फिर आपके बने हुए यूट्यूब चैनल को उतनी ग्रोथ नहीं मिल रही जितनी मिलनी चाहिए? अगर हां, तो ऐसे में शायद आपके कंटेंट या किसी अन्य तरह की कमी नहीं बल्कि आपका चैनल यूट्यूब की नजरों तक पहुंच नहीं पा रहा है। दरअसल, आपके यूट्यूब चैनल पर वीडिया कितना छोटा या बड़ा है या फिर वो किस केटेगरी या भाषा के साथ है, इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता है। व्यूर्स तक अपने चैनल या कंटेंट को पहुंचाने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब का एल्गोरिथम समझना जरूरी है।

यूट्यूब का एल्गोरिथम क्या है?

एल्गोरिथम का काम डेटा कलेक्ट करने के साथ उसे Analysis करने का होता है। आप अपने यूट्यूब चैनल पर जो कंटेंट डाल रहे हैं उसको एल्गोरिथम, Analysis करता है। इस दौरान ये देखता है कि क्रिएटर्स ने कम से कम और अच्छा कंटेंट दिया है या नहीं। इन सभी को देखने के बाद एल्गोरिथम (What is Youtube Algorithm) का काम होता है कि वो उससे संबंधित कंटेंट्स लिस्ट में सबसे बेस्ट को ऊपर की ओर लिस्ट कर देता है। आइए जानते हैं कि यूट्यूब एल्गोरिथम की किन बातों को गौर करके आप भी अपने यूट्यूब चैनल को बेस्ट लिस्ट में लाने के साथ एक नामी यूट्यूबर (YouTuber) बन सकते हैं। ये भी पढ़िए- YouTube पर विज्ञापनों से कैसे पाएं मुक्ति? जानें ये आसान तरीका

Youtube Description पर जरूर करें गौर

अगर आप ने एक नया यूट्यूब चैनल शुरू किया है या फिर आप काफी समय से मेहनत कर रहे हैं लेकिन वो मेहनत रंग नहीं आ रही है। सरल भाषा में कहें तो यूट्यूब चैनल को खास ग्रोथ नहीं मिल रही है, तो ऐसे में आपको सबसे जरूरी चीज डिस्क्रिप्शन यानी विवरण को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। अक्सर लोग यूट्यूब पर कंटेंट पोस्ट कर देते हैं, लेकिन अपलोड से पहले Description में कुछ भी नहीं लिखते हैं। ऐसी गलती आपको नहीं करनी है, बल्कि Description में कीवर्ड के साथ थोड़ा बहुत जरूर लिखना है, साथ ही टैग्स का भी इस्तेमाल करना है। इस तरह से Youtube को आपके चैनल के बारे में अंदाजा लग सकेगा। टैग्स और कीवर्ड आपको व्यूर्स तक पहुंचाने में भी सफल होंग।

टाइमिंग का रखें खास ध्यान 

यूट्यूब चैनल की ग्रोथ के लिए टाइमिंग और वीडियो की अपलोडिंग को लेकर कोई लापरवाही ना करें। अगर आपने काफी समय से वीडियो अपलोड नहीं की है तो इस तरह की लापरवाही से चैनल पर बुरा असर पड़ सकता है। यूट्यूब पर आपका चैनल कंपनी की ओर से इस लापरवाही से बंद तो नहीं किया जाएगा, लेकिन इससे आपके व्यूर्स पर असर पड़ सकता है। इसलिए कोशिश करें कि वीडियो की अपलोडिंग ना रोकें और टाइमिंग भी खास ध्यान रखें। ज्यादा से ज्यादा वीडियो अपलोड होने के साथ ही आपके Subscribers की संख्या में भी बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे आप आने वाले समय में तरक्की कर सकते हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.