---विज्ञापन---

Year Ender 2023: 10 लाख से ज्यादा Instagram Users ने डिलीट किया App! जानिए क्यों?

Year Ender 2023 Instagram App Delete Reason: इंस्टाग्राम एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो पिछले कुछ सालों में काफी पसंद किया गया है, लेकिन ऐसा क्या हुआ जो इस साल 2023 में सबसे ज्यादा डिलीट करने वाले ऐप में से एक इंस्टा बन चुका है।

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 25, 2023 12:56
Share :
Most Deleted App, Top 10 most deleted apps, Top 8 most deleted apps, instagram, facebook, youtube, meta, snapchat, social media, year ender 2023, year end

Year Ender 2023 Instagram App Delete Reason: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई ऐप्स उपलब्ध हैं, जिनमें से एक इंस्टाग्राम भी है। दुनिया भर के यूजर्स इंस्टाग्राम ऐप का इस्तेमाल करते हैं। किसी के लिए ये प्लेटफॉर्म एंटरटेनमेंट का जरिया है तो किसी के लिए यहां से कमाई करना आसान है। हालांकि, इन सबके बाद भी क्यों इस साल 2023 के सबसे ज्यादा डिलीट किए जाने वाले सोशल मीडिया ऐप्स की लिस्ट में इंस्टाग्राम टॉप पर है? आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

इंस्टाग्राम बना डिलीट किए जाने वाला टॉप ऐप!

एक रिपोर्ट के अनुसार इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म एक ऐसा ऐप बन चुका है जिसे साल 2023 में सबसे ज्यादा डिलीट किया गया है। इस रिपोर्ट में पहले नंबर पर इंस्टा ऐप है। इसके बाद स्नैपचैट और फिर टेलीग्राम ऐप का नंबर हैं। यूजर्स की संख्या बढ़ने के साथ ऐप्स को डिलीट करने की संख्या में भी कोई कमी नहीं हुई है।

---विज्ञापन---

अमेरिका के टेक फर्म TRG डाटा सेंटर द्वारा अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि इंस्टाग्राम का ही थ्रेड ऐप 1 सप्ताह के अंदर सबसे ज्यादा डिलीट किया गया था। 24 घंटे के अंदर ऐप्स लोगों बीच जितना फेमस हुआ उतना ही जल्दी वो डिलीट भी किया गया । रिपोर्ट में बताया गया है कि 24 घंटे में थ्रेड ऐप को 100 मिलियन यूजर्स ने ज्वाइन किया और फिर कुछ ही दिनों में 80 प्रतिशत यूजर्स से इसे डिलीट भी कर दिया। ऐसे में कंपनी का काफी नुकसान भी हुआ।

10 लाख से ज्यादा यूजर्स ने डिलीट किया इंस्टा

सिर्फ थ्रेड ही नहीं इंस्टाग्राम ऐप को भी डिलीट करने वाले यूजर्स कम नहीं रहे। आंकड़ों की मानें तो साल 2023 में लाखों लोगों ने इंस्टाग्राम को कैसे डिलीट करते हैं? ये तरीका इंटरनेट पर सर्च किया गया है। इतना ही नहीं, आंकड़े बताते हैं कि 10,20,000 से अधिक यूजर्स द्वारा Instagram App को डिलीट भी किया गया है। वीडियो के जरिए इंस्टाग्राम ऐप को डिलीट करने का तरीका जान सकते हैं।

---विज्ञापन---

Year Ender 2023: Top 8 Deleted Social Media Apps

  1. Instagram-
  2. Snapchat-
  3. X (Twitter)-
  4. Facebook
  5. Tiktok
  6. Youtube
  7. WhatsApp
  8. WeChat

आपको जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए भी साल 2023 रहा है। रिपोर्ट में 4.8 अरब आंकड़े सामने आए हैं जिसके मुताबिक 2 घंटे 24 मिनट तक लोगों अपना समय सोशल मीडिया को इस्तेमाल करने में बिता देते हैं।

ये भी पढ़ें- Winter Fest: Smartphones पर छप्पर फाड़ Offers! 

ये भी पढ़ें- WhatsApp के नए Scam से बैंक खाता खतरे में!

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Dec 25, 2023 12:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें