TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

Xiaomi देगा फ्री में Smartphone और TV खरीदने का मौका, जानिए क्या करना होगा?

Xiaomi #TechKaShubhMuhurat: फेस्टीव सीजन के अवसर पर अमेजन और फ्लिपकार्ट समेत अन्य प्रसिद्ध ई-कॉमर्स साइट्स पर विभिन्न ऑफर्स पेश होने वाले हैं। फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों के लिए बिग बिलियन डेज सेल (Flipkart Big Billion Days Sale) शुरू करने वाली है तो अमेजन की ओर से ग्रेट इंडियन सेल (Amazon Great Indian Sale) की शुरुआत की […]

Xiaomi #TechKaShubhMuhurat: फेस्टीव सीजन के अवसर पर अमेजन और फ्लिपकार्ट समेत अन्य प्रसिद्ध ई-कॉमर्स साइट्स पर विभिन्न ऑफर्स पेश होने वाले हैं। फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों के लिए बिग बिलियन डेज सेल (Flipkart Big Billion Days Sale) शुरू करने वाली है तो अमेजन की ओर से ग्रेट इंडियन सेल (Amazon Great Indian Sale) की शुरुआत की जाएगी। दोनों प्लेटफॉर्म पर 23 सितंबर, 2022 से सेल शुरू हो जाएगी। इन दोनों कंपनियों से विपरीत ऑफर लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी लेकर आया रहा है। कंपनी द्वारा एक अभियान शुरू किया जा रहा है जिसमें प्रशंसकों नया फोन या गैजेट खरीदने के लिए मना करते हुए सुझाव दिया गया है। साथ ही कंपनी अपने आगामी सेल (#TechKaShubhMuhurat) का विज्ञापन भी कर रही है। इस दौरान शाओमी के प्रोडक्ट्स की कीमतों पर छूट दी जा सकती है। अभी पढ़ें Festival Sale in India: अमेजन और फ्लिपकार्ट पर आ रही जबरदस्त सेल, मिलेंगे तगड़े ऑफर्स

Xiaomi Tech Ka Shubh Muhurat Festive Sale 2022

शाओमी जल्द ही "टेक का शुभ मुहूर्त" (Xiaomi Tech Ka Shubh Muhurat) से नाम से सेल शुरू करने वाला है। इस दौरान भारत में शाओमी उत्पादों को बेचा जाएगा। ब्रांड द्वारा "#DontBuyTechYet" हैशटैग का विज्ञापन करते हुए आगामी फेस्टीव सेल का इशारा कर रही है।

20 सितंबर से शुरू होगी सेल (Xiaomi Sale)

शाओमी टेक का शुभ मुहूर्त फेस्टिव सेल 20 सितंबर से शुरू होने वाली है। हालांकि, अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है कि इस दौरान किन-किन प्रोडक्ट्स पर कितनी छूट मिलेगी। हालांकि, ये तय है कि ब्रांड की ओर से सिर्फ स्मार्टफोन पर ही नहीं बल्कि लैपटॉप, स्मार्ट टीवी आदि गैजेट्स भी बिक्री के लिए पेश होंगे। अभी पढ़ें Jio Fiber Best Plans: हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ सस्ते में पाएं कई ओटीटी बेनिफिट्स, जानें और भी है बहुत कुछ

Free Xiaomi Smartphone and Tv

आगामी सेल में शाओमी का स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी आदि फ्री में मिल सकता है। बताया जा रहा है कि इस दौरान रेडमी नोट 11एसई को भी फ्री में जीता जा सकता है। स्पिन द व्हील, पटाखा रन और सुपर स्लॉट मशीन कॉन्टेस्ट जैसे गेम से आप फ्री में प्रोडक्ट्स जीत सकते हैं। हालांकि, ऑफर्स के बारे में 15 सितंबर, 2022 को पता चल सकेगा। इस दिन कंपनी अपने आधिकारिक साइट पर इसका खुलासा कर सकती है। इस सेल में रेडमी ए1 (Redmi A1) और रेडमी 11 प्राइम सीरीज (Redmi 11 Prime Series) भी बिक्री के लिए पेश किए जा सकते हैं। अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.