Xiaomi HyperOS नाम से जल्द ही एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम जारी करने जा रहा है, जो इसके मौजूदा एमआईयूआई सिस्टम की जगह लेगा। हाइपरओएस को सभी Xiaomi डिवाइस के लिए डिजाइन किया गया है, इसमें आपको कई शानदार फीचर्स, बेहतर कनेक्टिविटी, एक्टिव इंटेलिजेंस और एंड-टू-एंड सिक्योरिटी मिलती है। कंपनी का कहना है कि यह Xiaomi 14 सीरीज पर पहले से इंस्टॉल होकर आएगा, और बाद में इसे Redmi डिवाइस सहित अन्य Xiaomi डिवाइस के लिए भी रोल आउट किया जाएगा।
हाइपरओएस को MIUI की तुलना में फास्ट और लाइट माना जा रहा है, जहां MIUI 14 फोन के अंदर 13.09GB का स्पेस कवर करता है। वहीं HyperOS सिर्फ 8.75GB के छोटे फर्मवेयर साइज के साथ आएगा। इसमें बिल्कुल नया यूजर इंटरफेस भी देखने को मिलने वाला है। आइये 5
पॉइंट में समझते हैं MIUI से HyperOS कैसे बेहतर है।
यूजर फ्रेंडली ऑपरेटिंग सिस्टम
HyperOS, जिसे कंपनी “ह्यूमन-सेंट्रिक” ओएस कह रही है, को एमआईयूआई की तुलना में अधिक यूजर फ्रेंडली बनाया गया है। लेटेस्ट फीचर्स के साथ आने वाला Xiaomi का नया OS डिवाइस स्विचिंग, डेटा और ऐप्स तक रिमोट एक्सेस की सुविधा देता है। साथ ही इस OS में लेवेरगेस AI फीचर्स जैसे स्पीच जनरेशन, इमेज सर्च और आर्टवर्क क्रिएशन की भी सुविधा मिलती है।
यह भी पढ़ेंः Whatsapp पर एक मैसेज एक साथ 1000 से अधिक लोगों को कैसे भेजें?
एंड्राइड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट पर है बेस्ड
Xiaomi का हाइपरओएस एंड्रॉयड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट (एओएसपी) पर बेस्ड एक हल्का और बेहतर ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसका मतलब यह है कि यह Google की Android सर्विस पर निर्भर नहीं है, और इसे Xiaomi की स्पेसिफिक जरूरतों के अनुसार डिजाइन किया गया है। हाइपरओएस को कम पावरफुल हार्डवेयर वाले डिवाइस पर आसानी से यूज किया जा सकता है, जो इसे बजट Xiaomi डिवाइस के लिए एक अच्छा ऑप्शन बनाता है।
हाइपरओएस के फीचर्स
हाइपरओएस एमआईयूआई का ही एक अपग्रेड है जो परफॉर्मेंस, एआई फीचर्स, कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी में कई बड़े बदलाव के साथ आता है। यह तेज ऐप लोडिंग, बेहतर बैकग्राउंड मेमोरी रिटेंशन, कम डिस्क लेटेंसी और स्मूथ एनिमेशन देता है। इसके साथ ही इसमें आपको कुछ एआई फीचर्स भी मिलते हैं जैसे एआई-जनरेटेड टेक्स्ट, फोटो से टेक्स्ट कैप्चर, डूडल-टू-पेंटिंग और इमेज सर्च जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
किस स्मार्टफोन पर मिलेगा Xiaomi HyperOS?
हाइपरओएस, स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्ट होम डिवाइस और यहां तक कि कारों में यूज किए जाने वाले Xiaomi डिवाइस पर यूज किया जा सकेगा। हाइपरओएस को कंपनी दिसंबर 2023 में रोलआउट करना शुरू करेगी। इसे सबसे पहले Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro फोन, Redmi K60 Ultra फोन और अन्य Xiaomi और Redmi डिवाइस जैसे Xiaomi Watch S3, Xiaomi Pad 6 Max 14, Xiaomi TV S Pro 65, Xiaomi TV S Pro 75, पर रोलआउट किया जाएगा।
भारत में कब तक होगा रोलआउट
हाइपरओएस अभी भी अंडर डेवलपमेंट में है, लेकिन यह शुरुआत में चीन में Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro स्मार्टफोन पर उपलब्ध होगा। Xiaomi भविष्य में और अधिक डिवाइस के लिए हाइपरओएस को रोल आउट करने का प्लान बना रहा है।