Amazon Xiaomi 11 Lite NE 5G: क्या आपको नया 5जी स्मार्टफोन खरीदना है। अगर हां, तो आज हम आपके लिए एक बेस्ट डील लेकर आए हैं। इसके तहत कम कीमत में आप अपने घर में नया 5जी फोन (5G Smartphone) लेकर आ सकते हैं। शाओमी 11 लाइट एनई 5जी (Xiaomi 11 Lite NE 5G) को आप आसान किस्तों से घर में लेकर आ सकते हैं। ये फोन बड़ी स्क्रीन और 64MP कैमरे के साथ है। इसे आप हर महीने 1194 रुपये की किस्तों से घर लेकर आ सकते हैं। आइए Xiaomi 11 Lite NE 5G पर मिल रहे ईएमआई ऑफर के बारे में बताते हैं।
अभीपढ़ें– Nokia 2660 Flip 4G भारत में लॉन्च, कीमत 5000 रुपये से भी कम
Xiaomi 11 Lite NE 5G Price
शाओमी 11 लाइट एनई 5जी का 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है। इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। फोन के चार कलर ऑप्शन Diamond Dazzle, Jazz Blue, Tuscany Coral और Vinyl Black है।