---विज्ञापन---

दमदार साउंड क्वालिटी के धांसू स्पीकर लॉन्च, 300 वर्ग गज में भी मचा देगा धमाल!

XEMPT PARTY PITCHER MAX Speaker Launched in India: क्या आप एक ऐसे स्पीकर की तलाश में हैं जो पार्टी का मजा दुगना कर दें और संगीत से मच हील जाए? तो अब ऐसा ही एक स्पीकर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। XEMPT PARTY PITCHER MAX नामक स्पीकर भारत में लॉन्च हो गया […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 25, 2022 15:32
Share :
XEMPT PARTY PITCHER MAX, Speaker

XEMPT PARTY PITCHER MAX Speaker Launched in India: क्या आप एक ऐसे स्पीकर की तलाश में हैं जो पार्टी का मजा दुगना कर दें और संगीत से मच हील जाए? तो अब ऐसा ही एक स्पीकर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। XEMPT PARTY PITCHER MAX नामक स्पीकर भारत में लॉन्च हो गया है जिसे भारतीय लाइफस्टाइल ब्रांड एक्सईएमपीटी (XEMPT) ने पेश किया है। आइए तगड़ी बैटरी, ब्लूटूथ सपोर्ट और जबरदस्त साउंड के XEMPT PARTY PITCHER MAX स्पीकर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

अभी पढ़ें Facebook पर 1 दिसंबर से हो जाएगा बदलाव, आपकी प्रोफाइल पर नहीं दिखेंगी ये जानकारियां

---विज्ञापन---

XEMPT PARTY PITCHER MAX Speaker Launch Price in India

एक्सईएमपीटी पार्टी पिचर मैक्स स्पीकर की कीमत 24,999 रुपये है। बेहतरीन साउंड वाला ये स्पीकर खरीदारी के लिए ऑफलाइन रिटेल शॉप और ऑनलाइन स्टोर में उपलब्ध होगा। आप चाहें तो XEMPT की आधिकारिक वेबसाइट से पार्टी पिचर मैक्स स्पीकर को खरीद सकते हैं।

---विज्ञापन---

75 लोगों के बीच भी देगा बेहतरीन साउंड

कंपनी का दावा है कि ये स्पीकर्स बेहतरीन साउंड क्वालिटी के साथ हैं। 300 वर्ग गज और लगभग 75 लोगों की पार्टी में अपने साउंड से लोगों का दिल जीत सकता है। होम पार्टी के लिए ये एक अच्छी चॉइस हो सकता है।

अभी पढ़ें HP India Gaming Study: गेमिंग में करियर देख रहे हैं भारतीय गेमर्स, मन की शांति के लिए माना जाता है बेस्ट!

XEMPT PARTY PITCHER MAX Speaker Battery

एक्सईएमपीटी पार्टी पिचर मैक्स स्पीकर में तगड़ी बैटरी दी गई है। इसमें फुल चार्जिंग पर 8 घंटों तक चलने वाली 10,000 mAh Lithium-ion बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 6 महीने की वारंटी के साथ आती है। इस स्पीकर की हाइड 3.5 फीट से ज्यादा है। कनेक्टिंग फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें ब्लूटूथ, एफएम, ऑक्स और यूएसबी टू एसडी कार्ड कनेक्ट किया जा सकता है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें कस्टामाइज साउंड के लिए इनबिल्ट कन्ट्रोल पैनल का ऑप्शन मिलता है। स्पीकर को कहीं में ले जाने के लिए पॉप अप टेलीस्कोपिक हैंडल भी दिया गया है। इसमें एक स्पीकर के लिए ट्वीन पैयरिंग फीचर भी दिया गया है।

अभी पढ़ें  गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 24, 2022 02:00 PM
संबंधित खबरें