---विज्ञापन---

गैजेट्स

Women’s Day 2025: मां, गर्लफ्रेंड या बीवी के लिए ये 5 शानदार गैजेट्स, महिला दिवस पर अपनों को करें गिफ्ट

Women's Day Gift Ideas 2025: अगर आप भी इस Women's Day पर अपनी मां, गर्लफ्रेंड या बीवी को कुछ गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो पहले ये 5 बेस्ट गिफ्ट जरूर चेक करें। चलिए इनके बारे में जानें

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Mar 3, 2025 18:32
Best Gadgets for Women

Best Gadgets for Women: इंटरनेशनल Women’s Day 2025 नजदीक आ रहा है, यह दिन महिलाओं के कंट्रीब्यूशन, उनकी पावर और उनके स्ट्रगल को रिस्पेक्ट देने का एक मौका है। ऐसे में अगर आप भी इस महिला दिवस पर मां, गर्लफ्रेंड या बीवी को कुछ गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो ये 5 गैजेट्स एक बार जरूर चेक करें। टेक्नोलॉजी से जुड़े कुछ स्मार्ट और यूजफुल गिफ्ट्स एक अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं। चलिए इनके बारे में जानें…

SAMSUNG Galaxy Watch FE

SAMSUNG Galaxy Watch FE, 40mm BT, Sapphire Crystal Display, Sleep Coach, Fall Detection

---विज्ञापन---

अगर आप इंटरनेशनल Women’s Day पर कुछ गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो ऐसे में एक स्मार्टवॉच गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें आप अपने बजट के हिसाब एक अच्छी वॉच चुन सकते हैं। वहीं हमने आपके लिए सैमसंग की एक दमदार वॉच शॉर्ट लिस्ट की है जिसका नाम Galaxy Watch FE है। फ्लिपकार्ट इस वॉच को अभी आधी कीमत पर खरीदने का मौका दे रहा है। कंपनी ने इसे 29,999 रुपये में पेश किया था लेकिन अभी आप इसे सिर्फ 9,999 रुपये में अपना बना सकते हैं।

boAt Stone 350 Pro/358 Pro with Dynamic RGB LEDs

boAt Stone 350 Pro/358 Pro with Dynamic RGB LEDs,12 HRS Playback, IPX5 & TWS Feature 14 W Bluetooth Speaker

---विज्ञापन---

स्मार्टवॉच के अलावा आप Women’s Day पर स्पीकर भी गिफ्ट कर सकते हैं। हमने आपके लिए बोट का एक स्पीकर शॉर्ट लिस्ट किया है। फ्लिपकार्ट इस स्पीकर पर 59% तक की छूट दे रहा है जिसके बाद आप इसे सिर्फ 1,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। जबकि कंपनी ने इसे 4,990 रुपये में पेश किया था।

Dreame L10s अल्ट्रा रोबोट वैक्यूम क्लीनर

Dreame L10s अल्ट्रा Women’s Day पर बेहतरीन स्मार्ट होम गिफ्ट है, जो घर की सफाई में काफी ज्यादा मदद करता है। इस एडवांस रोबोट वैक्यूम और मॉप में पावरफुल सक्शन, ऑटोमैटिक मॉप वॉशिंग, सेल्फ-एम्प्टींग और मल्टी-फ्लोर डिटेक्शन की सुविधा देता है। AI बीच में आने वाली बाधा को पहचान सकता है और ऐप कंट्रोल के साथ, यह रोजाना की सफाई को संभालता है। Amazon पर इसकी कीमत 49,999 रुपये है।

U&i Entry 18 TWS

U&i Entry 18 TWS

U&i Entry 18 TWS महिला दिवस के लिए एक बेहतरीन गिफ्ट है। 36 घंटे की बैटरी लाइफ के के साथ आते हैं। TWS स्मार्ट टच कंट्रोल, कॉल और प्लेबैक मैनेज करने की सुविधा देते हैं, जबकि ब्लूटूथ 5.4 स्टेबल कनेक्टिविटी देता है। टाइप-सी सपोर्ट वाला कॉम्पैक्ट चार्जिंग केस इसे और भी बेहतर बनाता है। खास बात यह है कि इसकी कीमत सिर्फ 610 रुपये है।

U&i Entry 3 नेकबैंड

U&i Entry 3 नेकबैंड

U&i Entry 3 नेकबैंड भी महिला दिवस पर गिफ्ट के लिए बेस्ट ऑप्शन है, जो 10 घंटे के सांग बैकअप, एर्गोनोमिक डिजाइन और क्रिस्प साउंड क्वालिटी के साथआते हैं। ब्लूटूथ 5.3 बेहतर कनेक्टिविटी देता है और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट फास्ट रिचार्जिंग ऑफर करता है। इन नेकबैंड की कीमत तो सिर्फ 249 रुपये है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Mar 03, 2025 06:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें