---विज्ञापन---

Electricity Saving Tips: सर्दियों में बिजली का बिल आएगा आधा! बस अपना लें ये टिप्स

Winters Electricity Bill Saving Tips: गर्मी के मुकाबले में सर्दियों में अधिक बिजली का इस्तेमाल होता है। इसका सबसे बड़ा कारण हीटर, गीजर समेत अन्य डिवाइजो का अधिक इस्तेमाल होना है। अगर आप भी सर्दी में बिजली बिल (Winters Electricity Bill Tips) अधिक आने से परेशान हो चुके हैं तो इसे बचने के लिए हम […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 28, 2022 16:06
Share :
how save electricity, how get electricity bill half

Winters Electricity Bill Saving Tips: गर्मी के मुकाबले में सर्दियों में अधिक बिजली का इस्तेमाल होता है। इसका सबसे बड़ा कारण हीटर, गीजर समेत अन्य डिवाइजो का अधिक इस्तेमाल होना है। अगर आप भी सर्दी में बिजली बिल (Winters Electricity Bill Tips) अधिक आने से परेशान हो चुके हैं तो इसे बचने के लिए हम आपको उन डिवाइसों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे बिजली बिल काफी ज्यादा आता है।

आज हम आपके लिए कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स लेकर आए हैं जिससे बिजली की खपत (Electricity Tips and Tricks) कम की जा सकती है। इनमें सभी डिवाइस रेगुलर बेसिस पर यूज होने वाले हैं। आइए जानते हैं कि कैसे सर्दियों में बिजली बिल आधा लाया जा सकता है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए 50 हजार तक जीतने का बेहतरीन मौका! बस देना होगा इन 5 सवालों का जवाब

रूम हीटर (Room Heater)

सर्दियों में रूम हीटर का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है। अगर आप बिजली का बिल कम चाहते हैं तो कोशिश करें कि इसका इस्तेमाल कम से कम करें। हालांकि, आपके यहां ठंड ज्यादा है और इसका यूज करना कम नहीं कर सकते हैं तो आपको ऐसे रूम हीटर खरीदने चाहिए जो 5 स्टार के साथ हो। साथ ही कमरे को गर्म रखने के लिए हीटर चलाते समय रूम का गेट बंद कर दें। इसके अलावा बिजली की खपत कम करने के लिए आप पोर्टेबल या रिचार्जेबल हीटर का यूज भी कर सकते हैं जो एक बार चार्ज होकर घंटों यूज किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

रसोई चिमनी (Kitchen Chimney)

रसोई चिमनी के इस्तेमाल से भी बिजली पर अधिक प्रभाव पड़ता है जिसके कारण बिजली बिल ज्यादा आता है। सर्दियों में इसका इस्तेमाल काफी बढ़ने से बिल की खपत ज्यादा बड़ जाती है। इसलिए कोशिश करें कि चिमनी का इस्तेमाल कम ही करें या फिर ना ही करें।

और पढ़िए – Xiaomi और Redmi के इन स्मार्टफोन में मिलेगा Jio True 5G, यहां देखें लिस्ट

गीजर (Geyser)

घंटों गीजर का चलना अधिक बिजली की खपत करता है। इसलिए पानी गर्म करने के लिए आप 5 स्टार रेटिंग गीजर का यूज करें। आप चाहें तो Immersion Rod का भी यूज कर सकते हैं जिससे बिजली पर सीधा असर नहीं पड़ता है। 5 स्टार रॉड का यूज करके बिजली की खपत कम कर सकते हैं।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें 

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Dec 28, 2022 01:06 PM
संबंधित खबरें