आपकी वजह से हुआ है स्लो?
यह सिलसिला यहीं नहीं रुकता, कुछ लोग तो बेचारे का ऑपरेशन करने पर ही उतर आते हैं, तो वहीं कुछ लोग सिस्टम को रिस्टार्ट या शट-डाउन कर देते हैं। कुछ तो परेशान होकर लैपटॉप को या तो अपग्रेड करने के बारे में सोचने लगते हैं या नया लैपटॉप खरीदने का प्लान करने लगते हैं लेकिन क्या हो अगर हम कहें कि आपकी एक गलती की वजह से ही लैपटॉप इतना ज्यादा स्लो हो गया है।खुद से करें सवाल!
आजकल हर तरफ मैलवेयर, वायरस जैसे शब्द सुनने को मिलते ही रहते हैं जिसके डर से हम में से ज्यादातर लोग लैपटॉप को सिक्योर रखने के लिए उसमें एक Antivirus इनस्टॉल कर देते हैं लेकिन क्या अपने खुद से ये सवाल किया है कि क्या सच में आपको एक एंटीवायरस की जरूरत थी? या सिर्फ लोगों की बातें सुन कर या चार यूट्यूब वीडियो देखने के बाद आपने अपने सिस्टम पर इसे इनस्टॉल कर लिया।स्लो होने की वजह Antivirus?
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कहीं न कहीं Antivirus भी आपके सिस्टम के स्लो होने की वजह हो सकता है। अब आप कहेंगे भला ऐसा कैसे हो सकता है ये तो लैपटॉप को क्लीन रखने के लिए ही होता है। तो जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि विंडोज 10 और 11 में पहले ही माइक्रोसॉफ्ट का खुद का Microsoft Defender Antivirus इनस्टॉल होता है जो मैलवेयर फाइल को पहले ही डिलीट कर देता है।
ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की RAM हो जाएगी डबल! जानिए कैसे