---विज्ञापन---

गैजेट्स

गर्मियों में AC खरीदते समय, इन 6 बातों का रखें ध्यान…

मई-जून के महीने में बहुत ज्यादा गर्मा पड़ती है। घर में पंखे, कूलर तो होते हैं, लेकिन इतनी तपती गर्मी में ये भी काम नहीं करते हैं। अगर आप भी AC लेने की सोंच रहे हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों का जरूर ध्यान रखें। अपने कमरे के हिसाब से एसी चुनें। जानें स्मार्ट फीचर्स के बारे में...

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 26, 2025 10:25
let know AC some features
let know AC some features

आज के समय में जैसे हमारे घर के अन्य गैजेट्स स्मार्ट हो रहे हैं, जैसे ही एसी भी बहुत स्मार्ट हो गए हैं। अगर आप इस गर्मी में नया एसी लेने की सोंच रहे हैं,तो किन-किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है। समझते हैं कि क्यों सामान्य इन्वर्टर एसी आपको 25000 से 30000 रुपए की रेंज में मिल जाते हैं, जबकि एसी की कीमत 40000 से 60000 तक जा सकती है।

कमरे के हिसाब से चुनें AC

---विज्ञापन---

इन्वर्टर एसी लेना अब स्मार्ट विकल्प एसी दो प्रकार की टेक्नोलॉजी पर काम करते हैं। नॉन इन्वर्टर न इन्वर्टर। नॉन इन्वर्टर एसी फुल पॉवर पर काम करते हैं, ज्यादा बिजली खर्च करते हैं। लेकिन इन्वर्टर एसी अपनी पॉवर को घटाते बढ़ाते रहते हैं. जिससे कूलिंग सामन बनी रहती है और बिजली की बचत होती है।

एसी की क्षमता टन में मापी जाती है जैसे 1 टन, 1.5 टन या 2 टन। यह कमरे के साइज पर डिपेंड करता है। जानें…
1.1 टन एसी (100-125 स्क्वायर फीट)
2.1.5 टन एसी (150-200 स्क्वायर फीट)
3. 2 टन एसी (200 स्क्वायर फीट)

---विज्ञापन---

अगर दिन में 8 घंटे तक AC चलेगा तो 3 स्टार लें

बता दें कि यद एसी दिन में 6-8 घंटे चलता है, तो 3 स्टार एसी खरीद सकते हैं। अगर एसी 8-16 घंटे तक चलता है, तो 5 स्टार एसी बेहतर रहेगा क्योंकि वह बिजली की अच्छी बचत करता है।

AC के कुछ खास स्मार्ट फीचर्स

आजकल कई स्मार्ट एसी उपलब्ध हैं, जिनमें कई सुविधाएं होती हैं। जैसे कई एसी ऐप से कंट्रोल, रिमोटली ऑन ऑफ, हर घंटे के हिसाब से कूलिंग सेटिंग। एसी खरीदते समय इन फीचर्स के बारे में भी जरूर पूछ लें।

पुराने AC में स्मार्ट प्लग जरूर लगाएं

अगर आपके पास नॉर्मल एसी है औऱ आफ उसे स्मार्ट बनाा चाहते हैं तो स्मार्ट पिल्स का उपयोग करें। इसमें आप एसी को मोबाइल से ऑन ऑफ कर सकते हैं और बिजली खपत का डेटा भी देख सकते हैं।

AC के कूलेंट में कौन सी गैस उपयोग होती है

बता दें कि ठंडी हवा देने के लिए एसी में गैस का इस्तेमाल होता है। आर32 गैस पर्यावरण अनुकूल होती है। इसलिए एसी लेते समय यह जरूर देखें कि कौन सी कूलिंग गैस उपयोग हो रही है।

 

 

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 26, 2025 10:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें