WhatsApp Spam Call Block: व्हाट्सएप का इस्तेमाल आज भारत समेत दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं। कंपनी भी समय समय पर यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए नए नए फीचर्स रोल आउट करती रहती है। पिछले कुछ वक्त में प्राइवेसी को लेकर तो कंपनी एक से बढ़कर एक फीचर ला रही है। कुछ वक्त पहले कंपनी ने ऐप में प्राइवेसी चेक-अप के नाम से एक कमाल का फीचर पेश किया था। जिसके मदद से आप एक क्लिक पर कई प्राइवेसी फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं। हालांकि पिछले कुछ वक्त में ऐप पर काफी ज्यादा स्पैम कॉल्स भी आने लगी हैं जिसने यूजर एक्सपीरियंस को बिगड़ दिया।
अपराधियों का फेवरेट प्लेटफॉर्म
हाल ही में गृह मंत्रालय की भी एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि पिछले साल वाट्सएप के जरिए सबसे ज्यादा ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आए थे। ये पॉपुलर ऐप अपराधियों का फेवरेट प्लेटफॉर्म है। वहीं इसके बाद टेलीग्राम और इंस्टाग्राम पर भी ठगी के काफी मामले आए हैं। इस ठगी की शुरुआत ऐसे ही किसी स्पैम मैसेज या कॉल से शुरू होती है। ऐसे में आप किसी फ्रॉड का शिकार न हो जाएं। इसलिए ऐप की ये सीक्रेट सेटिंग अभी ऑन कर लें।
ये भी पढ़ें : 500 टीवी चैनल्स देखें फ्री में…BSNL ने इन राज्यों में भी शुरू की खास सर्विस
सेटिंग में करें ये बदलाव
दरअसल, हाल ही में कंपनी ने ऐप में Silence Unknown Callers के नाम से एक खास फीचर पेश किया था जिसकी मदद से आप इन स्पैम कॉल्स को म्यूट कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। चलिए स्टेप बाय स्टेप जानें पूरा प्रोसेस…
Silence Unknown Callers फीचर्स कैसे करें ऑन?
- इस फीचर को ऑन करने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में व्हाट्सएप ओपन करें।
- यहां से अब आपको ऐप की सेटिंग्स में जाना होगा।
- इसके बाद अब, प्राइवेसी पर क्लिक करें।
- इधर आपको एक, ‘Calls’ के नाम से ऑप्शन दिख जाएगा, इस पर क्लिक करें।
- अब आपको ‘Silence unknown callers’ का ऑप्शन दिखाई देगा इसे ऑन कर लें।
- इस सेटिंग को ऑन करते ही आपको स्पैम कॉल्स नहीं आएंगे।