---विज्ञापन---

WhatsApp Tips and Tricks: बिना किसी ऐप की मदद से पढ़ सकते हैं व्हाट्सएप डिलीटेड मैजेस, अपनाएं ये तरीका

WhatsApp Tips and Tricks: दुनियाभर में व्हाट्सएप का काफी इस्तेमाल किया जाता है। कंपनी अपने यूजर्स के लिए कई खास फीचर्स भी पेश करती रहती है जिससे उनके लिए व्हाट्सएप (WhatsApp) चलाना मजेदार हो सकेगा। फीचर्स की लिस्ट में एक फीचर डिलेट फॉर एवरिवन (WhatsApp Delete for Everyone) का भी उपलब्ध है। ये खासतौर पर […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 10, 2022 11:48
Share :
whatsapp tips and tricks, WhatsApp

WhatsApp Tips and Tricks: दुनियाभर में व्हाट्सएप का काफी इस्तेमाल किया जाता है। कंपनी अपने यूजर्स के लिए कई खास फीचर्स भी पेश करती रहती है जिससे उनके लिए व्हाट्सएप (WhatsApp) चलाना मजेदार हो सकेगा। फीचर्स की लिस्ट में एक फीचर डिलेट फॉर एवरिवन (WhatsApp Delete for Everyone) का भी उपलब्ध है। ये खासतौर पर तब काम आ सकता है जब आप गलती से कोई मैसेज भेज देते हैं और चाहते हैं कि सामने वाला उसे पढ़ ना सके।

अभी पढ़ें Apple iPhone 14 लॉन्च होते ही आईफोन 13,12,11 की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए कितने घटे दाम

---विज्ञापन---

हालांकि, इस फीचर के आने से कई यूजर्स को फायदा भी हुआ तो कई यूजर इससे परेशान भी है। अगर आपके पास कोई मैसेज भेजता है और फिर उसे डिलीट कर देता है तो शायद आपको भी ये चिंता सताती होगी कि आखिरी मैसेज में क्या लिखा था? अगर हां, तो आज हम आपके लिए एक व्हाट्सएप की ऐसी ट्रिक (WhatsApp Tips and Tricks) लेकर आए हैं जिससे सामने वाले के मैसेज डिलीट (WhatsApp Delete Message Read Trick) करने के बाद भी आप पढ़ सकेंगे। आइए जानते हैं।

डिलीट होने के बाद भी ऐसे पढ़ें मैसेज

व्हाट्सएप पर अगर किसी ने आपको मैसेज भेजा है और फिर उसे डिलीट कर दिया है तो इसे पढ़ने के लिए नोटिफिकेशन फीचर (how to read deleted whatsapp messages without any app) आपके काम आ सकता है। ज्यादातर सभी स्मार्टफोन में नोटिफिकेशन हिस्ट्री (Notification History) का फीचर होता है जिसमें फोन पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन्स रिकॉर्ड हो सकते है। इसी की मदद से आप व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज को भी पढ़ सकते हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Apple iPhone 14 लॉन्च होते ही डिस्काउंट की बहार, यहां से करें बुक

व्हाट्सएप डिलीट मैसेज पढ़ने के लिए फॉलो करें ये स्टैप्स 
  • व्हाट्सएप डिलीट मैसेज पढ़ने के लिए फोन टिफिकेशन हिस्ट्री ऑप्शन ऑन होना चाहिए।
  • इसके लिए फोन की सैटिंग में Notifications & Status Bar को सिलेक्ट करें।
  • इसके बाद More Settings पर क्लिक कर Notification History पर टैप करें।
  • Notification History ऑन करने के बाद आपके फोन में नोटिफिकेशन हिस्ट्री सेव होने लगेगी।
  • इसके बाद आप अपने फोन पर व्हाट्सएप डिलीट मैसेज को भी पढ़ सकेंगे।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Sep 10, 2022 09:15 AM
संबंधित खबरें