---विज्ञापन---

WhatsApp पर आया कमाल का फीचर! मैसेज भेजने के बाद भी कर पाएंगे एडिट, जानें कैसे?

WhatsApp Message Text Edit Feature: व्हाट्सएप को दुनियाभर में तमाम यूजर्स इस्तेमाल करते हैं। सिर्फ मैसेज भेजने के लिए ही नहीं ऐप का इस्तेमाल वॉइस कॉल और वीडियो कॉल के लिए भी किया जाता है। दुनियाभर के यूजर्स की प्राइवेसी को बनाएं रखने के लिए प्लेटफॉर्म आए दिन नया अपडेट या फीचर जारी करता रहता […]

Edited By : Simran Singh | Updated: May 23, 2023 09:16
Share :
Whatsapp text edit feature iphone, Whatsapp text edit feature android, how to edit whatsapp sent messages, how to edit text in whatsapp image, how to edit message on whatsapp android, edit whatsapp message online, WhatsApp

WhatsApp Message Text Edit Feature: व्हाट्सएप को दुनियाभर में तमाम यूजर्स इस्तेमाल करते हैं। सिर्फ मैसेज भेजने के लिए ही नहीं ऐप का इस्तेमाल वॉइस कॉल और वीडियो कॉल के लिए भी किया जाता है। दुनियाभर के यूजर्स की प्राइवेसी को बनाएं रखने के लिए प्लेटफॉर्म आए दिन नया अपडेट या फीचर जारी करता रहता है। इसके अलावा ऐसे फीचर्स रोलआउट करता है जिससे प्लेटफॉर्म को यूज करने का मजा दुगना हो सकता है।

इस बार भी कंपनी ने एक नया फीचर टेक्स्ट एडिट का जारी किया है। इसके तहत यूजर्स को मैसेज भेजने के बाद भी उसे टेक्स्ट को एडिट करने का ऑप्शन मिलेगा। कंपनी के मुताबिक डिलीवरी के 15 मिनट बाद तक यूजर्स अपने भेजे गए टेक्स्ट मैसेज को एडिट कर सकेगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

व्हाट्सएप पर भेजे गए टेक्स्ट एडिट फीचर को यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। पिछले सप्ताह की शुरुआत में व्हाट्सएप कथित तौर पर एंड्रॉइड और आईओएस ऐप के बीटा वर्जन के साथ-साथ वेब इंटरफेस पर फीचर का टेस्ट कर रहा था। हालांकि, ये फीचर अब सभी यूजर्स के लिए शुरू हो गया है।

Text Edit Feature Benefits

मैसेजिंग ऐप पहले से ही भेजे गए मैसेज को डिलीट करने की सुविधा देता है। हालांकि, भेजे गए संदेश को एडिट करने की सुविधा पूरे टेक्स्ट को फिर से लिखने में लगने वाले समय की बचत करेगी। एक फेसबुक पोस्ट में मेटा हेड मार्क जुकरबर्ग ने व्हाट्सएप पर नए फीचर की घोषणा की, जिससे यूजर्स को पूरे टेक्स्ट को हटाए बिना अपनी गलतियों को सुधारना आसान हो गया। फिलहाल मैसेज को भेजने के 15 मिनट बाद तक ही टेक्स्ट एडिट करने का ऑप्शन है।

---विज्ञापन---

How to Edit WhatsApp Message after Sending

किसी भी भेजे गए टेक्स्ट को एडिट करने के लिए यूजर्स को मैसेज को लोंग प्रेस करना होगा। मेनू से मैसेज को संशोधित करने के लिए ‘एडिट’ ऑप्शन चुनें। यहां ये ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि सभी एडिट मैसेजों को टाइम स्टैम्प के साथ लिखे ‘एडिटेड’ टैग के साथ दिखाया जाएगा। ऐसे में रिसीवर को जानकारी हो जाएगी कि आप मैसेज को भेजने के बाद एडिट करके फिर से सेंड किया है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: May 23, 2023 09:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें