WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए तेजी से नए-नए फीचर्स को रोल आउट कर रहा है। अब कंपनी ने हाल ही में पेश किए गए एक चैट पिन फीचर में बड़ा बदलव किया है। जी हां, अब आप प्लेटफार्म पर 1 से ज्यादा मैसेज को पिन कर सकते हैं। जबकि प्लेटफॉर्म ने शुरू में सिर्फ 1 मैसेज को पिन करने की सुविधा दी थी। नए अपडेट के बाद अब आप हर चैट में तीन मैसेज पिन कर सकते हैं।
इम्पोर्टेन्ट मैसेज नहीं होंगे मिस
कंपनी काफी वक्त से इस मल्टीपल चैट पिनिंग फीचर की टेस्टिंग कर रही है। बीटा यूजर्स के बाद अब इस फीचर को Android, iOS और वेब यूजर्स के लिए धीरे धीरे रोल आउट किया जा रहा है। इस नए अपडेट के बाद अब आपके इम्पोर्टेन्ट मैसेज बिल्कुल भी मिस नहीं होंगे। आइए जानें कैसे आप प्लेटफार्म पर मैसेज को पिन कर सकते हैं…
WhatsApp पर मल्टीपल Messages कैसे पिन करें?
- व्हाट्सएप पर मल्टीपल Messages को पिन करने का प्रोसेस एक मैसेज को पिन करने के समान है।
- इसके लिए सबसे पहले एक मैसेज सेलेक्ट करें। चैट में, उस मैसेज को टैप करके रखें जिसे आप पिन करना चाहते हैं।
- iOS में आपको मैसेज पर होल्ड करने पर पिन ऑप्शन मिल जाएगा। जबकि Android में मोर ऑप्शन में जाकर थ्री डॉट और फिर “पिन” ऑप्शन सेलेक्ट करें।
- आप मैसेज के पिन की Duration को भी सेट कर सकते हैं जिसमें 24 घंटे, 7 दिन या 30 दिन का ऑप्शन मिलता है।
ये भी पढ़ें : Flipkart से पहले Amazon पर शुरू होने वाली है Summer Sale, कई सामान मिलेंगे आधे दाम में!
इन्हें नहीं दिखेगा पिन मैसेज
इसके अलावा, जब किसी मैसेज को ग्रुप चैट में पिन किया जाता है, तो एक सिस्टम मैसेज सभी पार्टिसिपेंट्स के साथ शेयर किया जाता है, जो बताता है कि मैसेज किसने पिन किया है। हालांकि किसी मैसेज को पिन करने के बाद ग्रुप में ऐड होने वाले नए मेंबर या जिन्होंने अपना चैट हिस्ट्री डिलीट कर दिया है, वे पिन किए गए मैसेज को नहीं देख पाएंगे।