---विज्ञापन---

WhatsApp पर फोटो से टेक्स्ट कर सकेंगे कॉपी, जानें कैसे करेगा काम?

WhatsApp New Feature: प्रसिद्ध मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए तरह-तरह के अपडेट के साथ नए फीचर्स को जारी करता रहता है। इस बार कंपनी की ओर से एक कमाल का फीचर्स शुरू किया गया है जिसके जरिए यूजर्स तस्वीर से टेक्स्ट को निकाल सकेंगे। वैसे तो Android और iOS डिवाइसों पर उपलब्ध कई डिवाइसों […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 21, 2023 16:00
Share :
WhatsApp Text Copy from Picture, WhatsApp, WhatsApp Feature, WhatsApp IOS Users, WhatsApp Upcoming Features

WhatsApp New Feature: प्रसिद्ध मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए तरह-तरह के अपडेट के साथ नए फीचर्स को जारी करता रहता है। इस बार कंपनी की ओर से एक कमाल का फीचर्स शुरू किया गया है जिसके जरिए यूजर्स तस्वीर से टेक्स्ट को निकाल सकेंगे।

वैसे तो Android और iOS डिवाइसों पर उपलब्ध कई डिवाइसों के माध्यम से इमेजों से टेक्स्ट निकाला जा सकता है, जिनमें से Google लेंस सबसे प्रमुख है। जबकि, Apple इसे अपने कैमरा ऐप के माध्यम से करता है। हालांकि, अब व्हाट्सएप पर अब तस्वीर से टेक्ट्स कॉपी की कल्पना की जा सकती है। आइए व्हाट्सएप के नए फीचर्स के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए Nothing Ear 2 होगा 22 मार्च को लॉन्च, पहले ही लीक हो गईं कई डिटेल्स!

WhatsApp Copy Text from Picture Feature

WABetaInfo की मानें तो एक फिचर जो iOS यूजर्स को तस्वीरों से टेक्स्ट कॉपी करने में सक्षम बनाती है, जाहिरा तौर पर व्हाट्सएप शॉर्ट मैसेजिंग सर्विस द्वारा शुरू की गई है, एक ऐसा सॉर्स जहां व्हाट्सएप से संबंधित सभी रीयल-टाइम अपडेट उपलब्ध हैं।

---विज्ञापन---

फंक्शन को “टेक्स्ट डिटेक्शन” कहा जाता है और चूंकि ये आईओएस 16 के एपीआई का इस्तेमाल करता है, इसका यूज सिर्फ आईओएस 16 चलाने वाले आईफोन के साथ ही किया जा सकता है।

WhatsApp Copy Text from Image

समाचार पोर्टल ने कहा कि अगर कोई यूजर इस फिचर का टेस्ट करना चाहता है, तो उसे एक ऐसी इमेज ओपन करनी होगी जिसमें टेक्स्ट हो, जिसमें उन्हें एक नया बटन दिखाई देगा जो यूजर को इमेज से टेक्स्ट कॉपी करने देगा। इस बीच मैसेजिंग ऐप बातचीत को और भी दिलचस्प बनाने के लिए इमोजी का एक नया सेट ला रहा है।

How to use WhatsApp Text Copy from Picture 

ऐप कथित तौर पर बीटा टेस्टर का चयन करने के लिए यूनिकोड 15.0 इमोजी लाया है। एंड्रॉइड पर ऐप के लेटेस्ट बीटा अपडेट में 21 नए इमोजी जोड़े गए हैं। Android 2.2.3.5.13 के लिए WhatsApp बीटा Google Play Store पर उपलब्ध है। इमोजी के नए पैक तक पहुंचने के लिए योग्य यूजर इसे इंस्टॉल कर सकते हैं।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 20, 2023 10:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें