---विज्ञापन---

Nothing Ear 2 होगा 22 मार्च को लॉन्च, पहले ही लीक हो गईं कई डिटेल्स!

Nothing Ear 2 Launch Date Price in India: लंदन स्थित नथिंग का नया ऑडियो प्रोडक्ट 22 मार्च को भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। नथिंग ईयर (1) के बाद अब भारतीय बाजार में जल्दी ही नथिंग ईयर (2) उतर जाएगा। लॉन्च से पहले ही नथिंग ईयर 2 की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 19, 2023 08:57
Share :
nothing ear 2 pre order, nothing ear 1 price, nothing ear (stick), nothing ear 2 specs, nothing phone (1),

Nothing Ear 2 Launch Date Price in India: लंदन स्थित नथिंग का नया ऑडियो प्रोडक्ट 22 मार्च को भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। नथिंग ईयर (1) के बाद अब भारतीय बाजार में जल्दी ही नथिंग ईयर (2) उतर जाएगा। लॉन्च से पहले ही नथिंग ईयर 2 की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं।

Nothing Ear (2) Release Date Price India

भारत में 22 मार्च, बुधवार को नथिंग ईयर (2) लॉन्च होगा। कंपनी की ओर से आगामी वायरलेस ईयरबड्स की कुछ विशेषताओं की भी पुष्टि की गई है। जबकि, इसकी कई जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं। बताया जा रहा है कि नथिंग ईयर (2) की कीमत 10,000 रुपये से कम होगी।

---विज्ञापन---

Nothing Ear 2 Specifications (Leaked)

द टेक आउटलुक ने ऑनलीक्स के साथ मिलकर आगामी बड्स के रेंडर और स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया था। केस से लेकर ईयरबड्स तक, ईयर (2) को अपने पिछले मॉडल के समान डिजाइन में देखा जा सकता है। आगामी ईयरबड्स में 11.6 मिमी ऑडियो ड्राइवर, हाइब्रिड एएनसी, केस के साथ 36 घंटे की बैटरी और अधिक के साथ आने की संभावना है।

एक रिपोर्ट में नथिंग के संस्थापक कार्ल पेई (Nothing Founder Carl Pei) ने खुलासा किया कि ईयर (2) हाय-रेस ऑडियो के साथ एलएचडीसी 5.0 स्ट्रीमिंग का समर्थन करेगा। साथ ही, कलियों में इस बार IP54 होगा, जिससे कुछ हद तक धूल और पानी से बचाव हो सकेगा।

---विज्ञापन---

कार्ल पेई ने यहां तक ​​​​कहा कि ब्रांड ने अपनी लाइब्रेरी को LHDC में अपडेट करने के लिए Spotify से संपर्क किया था। इन सबका अनिवार्य रूप से मतलब है कि नथिंग ईयर (2) किसी भी प्रमाणित हाई-रेस ऑडियो को सहजता से चलाने में सक्षम होगा।

Nothing Ear (1) Price in India

नथिंग ईयर (1) में एक ट्रांसपेरेंट डिजाइन दिया गया है। भारत में इसकी कीमत 7,299 रुपये है। इसमें 11.6 मिमी साउंड ड्राइवर्स, ANC, केस के साथ 34 घंटे तक ऑडियो सुनने और IPX4 रेटिंग के साथ आया था। अफवाहें सच होती हैं तो नथिंग ईयर (2) कंपनी का अब तक का सबसे प्रीमियम ब्लूटूथ हेडसेट होगा।

 

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Mar 19, 2023 08:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें