TrendingAstrologySuccess StoryAaj Ka RashifalHathras StampedeAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3sarkari naukari

---विज्ञापन---

WhatsApp Group में अब सोच समझकर भेजने होंगे मैसेज, वरना…

WhatsApp Group New Feature: मेटा के स्वामित्व वाले प्रसिद्ध इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म व्हाट्सएप पर कई तरह के फीचर्स आते रहते हैं। इनमें कुछ फीचर्स ऐसे हैं जो यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म को चलाने का मजा दुगना कर सकते हैं तो कुछ फीचर्स ऐसे भी हैं जिन्हें खासतौर पर यूजर्स की प्राइवेसी और सेफ्टी को ध्यान […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 7, 2023 14:16
Share :

WhatsApp Group New Feature: मेटा के स्वामित्व वाले प्रसिद्ध इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म व्हाट्सएप पर कई तरह के फीचर्स आते रहते हैं। इनमें कुछ फीचर्स ऐसे हैं जो यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म को चलाने का मजा दुगना कर सकते हैं तो कुछ फीचर्स ऐसे भी हैं जिन्हें खासतौर पर यूजर्स की प्राइवेसी और सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए लाया जाता है। इस बार प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सएप ग्रुप के तहत एक खास तरह का फीचर आया है जो सिर्फ एडमिन के लिए ही नहीं बल्कि ग्रुप मेंबर्स के लिए भी बड़े काम का हो सकता है। इस फीचर के जरिए WhatsApp ग्रुप चैट को मैनेज करने में एडमिन को मदद मिल सकती है। आइए जानते हैं कि व्हाट्सएप पर कौन सा नया फीचर रोलआउट किया जाने वाला है।

WhatsApp Group के लिए जल्द होगा नया फीचर शुरू

व्हाट्सएप पर ग्रुप मेंबर्स के लिए नया फीचर एडमिन रिव्यू (WhatsApp Admin Review) जल्द रोल आउट होने वाला है। इस फीचर से एडमिन द्वारा ग्रुप को कंट्रोल करने की पावर बढ़ सकेगी। WaBetaInfo के अनुसार Admin Review फीचर फिलहाल बीटा वर्जन में पेश किया गया है।

ये भी पढ़िए- Great Freedom Festival Sale: 10 हजार से कम में मिल रहे हैं ये धांसू फोन, हाथ से जानें ना दें ये मौका!

WhatsApp Admin Review Feature

WaBetaInfo के अनुसार व्हाट्सएप पर फिलहाल एडमिन रिव्यू फीचर को टेस्ट किया जा रहा है, जिसे ग्रुप एडमिन के लिए रोल आउट किया जाएगा। इस फीचर के जरिए ग्रुप को मैनेज करना आसान हो सकता है। इस फीचर को लेटेस्ट व्हाट्सएप बीटा वर्जन 2.23.16.18 के साथ एंड्रॉयड यूजर के लिए उपलब्ध किया जाएगा। आने वाले समय में इसे आईफोन और वेब यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़िए- भदोही में सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, पुलिस ने दबोचा व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन

कैसे करेगा एडमिन रिव्यू फीचर?

व्हाट्सएप पर ग्रुप मेंबर्स के लिए जल्दी एडमिन रिव्यू फीचर आने वाला है। फीचर रोल आउट होने के बाद ये आपको ग्रुप की सेटिंग्स में नजर आएगा। सेटिंग में आपको एक नया एडिट ऑप्शन मिलेगा। इसकी मदद से ग्रुप के मेंबर्स किसी अनुचित या फिर किसी गलत मैसेज की शिकायत कर सकेंगे। जबकि, ग्रुप एडमिन के पास फीचर के तहत मैसेज को हटाने या उसके खिलाफ कार्रवाई करने का भी अधिकार होगा। इस फीचर के आने के बाद ग्रुप मेंबर्स को कोई भी मैसेज भेजने से पहले सोचना होगा। इस फीचर के तहत कुछ गलत भेजने पर तुरंत एक्शन लिया जा सकेगा।

First published on: Aug 07, 2023 01:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version