WhatsApp Hidden Feature: अगर आप भी मैसेज के साथ-साथ कॉलिंग के लिए WhatsApp का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो शायद आपकी लोकेशन ट्रैक हो सकती है। जी हां, IP एड्रेस की मदद से ऐसा किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने इस खतरे को समझते हुए पहले ही एक खास फीचर कुछ वक्त पहले रोल आउट किया था लेकिन आज भी WhatsApp से कॉल करने वाले 100 में 80 लोग इस फीचर के बारे में नहीं जानते, क्यों आप भी उन्हीं में से एक हैं? अगर हां, तो चलिए इस हिडन फीचर के बारे में जानते हैं और इसे कैसे ऑन किया जा सकता है इसके बारे में भी जानते हैं…
WhatsApp Hidden Feature
दरअसल, इस हिडन फीचर का नाम WhatsApp IP Address For Calls है। व्हाट्सएप कॉल्स के दौरान अगर आप भी चाहते हैं कि कोई भी स्कैमर या हैकर आपकी लोकेशन को ट्रैक न कर पाए तो इसके लिए आपको फटाफट व्हाट्सएप की सेटिंग्स में कुछ बदलाव करना होगा। इस फीचर को ऑन करना भी काफी आसान है। चलिए इस फीचर को ऑन करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानें…
WhatsApp IP Address For Calls फीचर कैसे ऑन करें?
- Android फोन में इस फीचर्स को ऑन करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सएप ऐप ओपन करें।
- इसके बाद राइट में टॉप पर मौजूद थ्री डॉट्स पर क्लिक करें।
- अब सेटिंग ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- यहां अब आपको प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- थोड़ा सा स्क्रॉल करने के बाद आपको इधर एक एडवांस्ड ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- यहां से अब आप सेकंड ऑप्शन Protect IP Address For Calls ऑप्शन को ऑन कर दें।
- बस इतना करते ही आपका IP एड्रेस हाईड हो जाएगा और आपको अब कोई ट्रैक नहीं कर पाएगा।
कॉलिंग की क्वालिटी हो सकती है कम
हालांकि, कंपनी का कहना है कि इस फीचर को ऑन करने के बाद आपको कॉलिंग की क्वालिटी में कुछ कमी देखने को मिल सकती है। अगर आपके एरिया में नेटवर्क ज्यादा खराब है, तो ये फीचर्स आपके लिए परेशानी भरा भी बन सकता है। इसलिए अगर आप इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो पहले नेटवर्क की अच्छे से जांच कर लें। हमने भी इस फीचर को टेस्ट किया लेकिन हमें कॉल क्वालिटी में कुछ खास फर्क देखने को नहीं मिला। सेफ्टी के लिहाज से देखें तो ये काफी जबरदस्त फीचर है।