क्या आप भी मेटा का इंस्टेंट-मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। दरअसल, कंपनी जल्द ही ब्रॉडकास्ट मैसेज की संख्या पर लिमिट लगा सकती है। TechCrunch की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले हफ्तों में कंपनी यह तय करेगा कि यूजर्स और Businesses एक महीने में कितने ब्रॉडकास्ट मैसेज भेज सकते हैं। WhatsApp के इस कदम का उद्देश्य यूजर्स को मिलने वाले स्पैम ब्रॉडकास्ट मैसेज की संख्या को कम करना हो सकता है। इससे पहले भी प्लेटफॉर्म ने Businesses द्वारा भेजे जाने वाले मार्केटिंग मैसेज की संख्या को लिमिटेड किया था ताकि स्पैम को काफी हद तक कम किया जा सके। चलिए इसके बारे में जानें…
ज्यादा मैसेज भेजने के लिए करना होगा ये काम
वहीं इस अपडेट पर मेटा का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति या व्यवसाय एक बड़े ग्रुप को ज्यादा मैसेज भेजना चाहते हैं, तो उन्हें स्टेटस और चैनल जैसे दूसरे टूल का सहारा लेना होगा। इस रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp Business यूजर्स फिलहाल अनलिमिटेड ब्रॉडकास्ट मैसेज भेज सकते हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि मेटा फ्यूचर में एक पेड वर्जन पेश करने की प्लानिंग कर रहा है।
ये भी पढ़ें: Poco C75 5G Review: सिर्फ 7,999 रुपये में आने वाला ये 5G फोन खरीदने लायक? खूबियां और कमियां पहले जान लें
आ रहे हैं ये नए फीचर्स
आने वाले महीनों में WhatsApp कुछ नए फीचर्स की टेस्टिंग भी करने की तैयारी कर रहा है, जिसमें कस्टमाइज किए गए ब्रॉडकास्ट मैसेज जैसे प्रोडक्ट अपडेट और हॉलिडे सेल के लिए मैसेज को कस्टमाइज करने की सुविधा देगा। यही नहीं ऐप में मैसेज शेड्यूल करने का फीचर्स भी जल्द मिलने वाला है। इसके अलावा पायलट प्रोग्राम, जिसमें व्यापारियों को 250 कस्टमाइज किए गए मैसेज भी फ्री में मिलेंगे। इसके बाद, एक्स्ट्रा मैसेज भेजने के लिए भुगतान करना होगा। हालांकि, अभी तक इन मैसेज की कीमत तय नहीं की गई है।
वीडियो कॉल पर मिलेगी खास सुविधा
इस महीने की शुरुआत में WhatsApp ने एक नए फीचर की टेस्टिंग शुरू की, जो किसी मैसेज के जवाब को थ्रेड में ऐड कर देगा। इससे चैट्स को ट्रैक करना आसान हो जाएगा। इसके अलावा WhatsApp एक और फीचर पर काम कर रहा है, जिससे वीडियो कॉल उठाने से पहले कैमरा बंद करने का ऑप्शन मिलेगा। WhatsApp के इन नए Updates से यूजर एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो जाएगा।