---विज्ञापन---

What is SIM Card: सिम कार्ड न हो तो क्या होगा, कैसे करता है काम?

What is SIM card and How Does it Work: क्या आपने कभी ये सोचा है कि अगर आपके मोबाइल फोन में लगा सिम कार्ड न हो तो क्या होगा? यहां सिम कार्ड के बारे में विस्तार से बताया गया है। यह कैसे काम करता है, इसकी कितनी आवशयकता है?

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Oct 25, 2023 08:34
Share :
What is SIM card and How Does it Work

What is SIM card and How Does it Work: सिम (Subscriber Identity Module) कार्ड एक प्रकार का चिप होता है जो आपके मोबाइल फोन में डाला जाता है और यह कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए जरूरी होता है। यह कार्ड कुछ निम्नलिखित कार्यों को करने में मदद करता है। यहां हम विस्तार से जानेंगे कि सिम  कार्ड कैसे काम करता है और इसकी कितनी जरूरत है।

सिम कार्ड क्या है और इसकी कार्य (What is a SIM Card)

सिम कार्ड एक तरह का पहचान पत्र (Identification) होता है, जो आपके आपके मोबाइल नेटवर्क द्वारा आपकी पहचान की प्रमाणित करने के लिए उपयोग होता है। यह आपके मोबाइल नेटवर्क प्रदाता के पास आपकी पहचान की जानकारी को देता है।

---विज्ञापन---

सिम कार्ड के माध्यम से आप मैसेज और कॉल सेवाएं (Messaging and Call Services) का लाभ उठा सकते हैं। यह आपके मोबाइल नेटवर्क के साथ जुड़कर आपके द्वारा किए गए कॉल और मैसेज को ट्रैक करता है।

इसके अलावा सिम कार्ड आपके डेटा कनेक्शन (Data Connection) को प्राप्त करने का एक माध्यम भी होता है। इसके माध्यम से आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

इसी तरह सिम कार्ड, यूएसएसडी (USSD) के माध्यम से अपने खाता संतुलन की जांच कर सकते हैं और अन्य कई सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः Flipkart Dussehra Sale 2023: OnePlus और OPPO के प्रीमियम स्मार्टफोन पर भारी छूट, जल्द उठाएं ऑफर का लाभ

फोन में लगे सिम कार्ड आपके मोबाइल डिवाइस को सुरक्षित रूप से रखने में मदद करता है। यह डेटा की सुरक्षा और व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा का भी एक हिस्सा होता है।

सिम कार्ड नेटवर्क प्रदाता के साथ जुड़कर आपके फोन को नेटवर्क से जोड़ने में मदद करता है और आपके मोबाइल टेलीफोन को उनकी सेवाओं का उपयोग करने की अनुमति देता है।

कैसे करता है काम? (How does a SIM card work)

सिम कार्ड ISO/IEC 7816 अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुसार डिजाइन किए गए हैं – जैसा कि इसके नाम से संकेत मिलता है – अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन और अंतर्राष्ट्रीय इलेक्ट्रोटेक्निकल कमीशन द्वारा। यह स्मार्ट कार्ड सहित इलेक्ट्रॉनिक पहचान पत्रों पर लागू होता है।

इस मानक में, कार्ड में स्वयं एकीकृत सर्किट होता है, जो शीर्ष तरफ एक सिलिकॉन सब्सट्रेट से चिपका होता है। सब्सट्रेट के दूसरी तरफ धातु के संपर्क होते हैं, जो सिम कार्ड के कलर के हिस्से का निर्माण करते हैं। तार एकीकृत सर्किट को इसके नीचे की तरफ से ऊपर की तरफ धातु संपर्कों से जोड़ते हैं और संपर्क इंटरफेस को फोन के डेटा कनेक्टर से जोड़ते हैं।

कितना जरूरी है सिम कार्ड?

आज के जमाने में सिम कार्ड एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। मोबाइल फोन में इंटरनेट का इस्तेमाल करना हो या फिर दूर-दराज के रिश्तेदारों, दोस्तों से संपर्क करना हो इस स्थिति में सिम कार्ड एक अहम रोल अदा करता है। पूरे भारत में इस समय 5जी का जमाना है और लोग इसका खूब इस्तेमाल कर रहे हैं।

HISTORY

Written By

Sumit Kumar

First published on: Oct 25, 2023 08:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें