---विज्ञापन---

Westinghouse ने भारत में लॉन्च किए 5 नए QLED TV, कीमत सिर्फ 10499 से शुरू

दिग्गज अमेरिकी ब्रांड Westinghouse ने भारत में 5 नए QLED Google TV लॉन्च कर दिए हैं। इन टीवी को ऑनलाइन रिटेलर Amazon के सहयोग से मार्केट में उतारा गया है। इनकी कीमत 10,499 रुपए से स्टार्ट होती है। इनमें W2 सीरिज के 32 इंच HD रेडी, 43 इंच और 40 इंच FHD और क्वांटम सीरीज […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Jul 12, 2023 15:21
Share :
Westinghouse, QLED TV, Google TV, Gadget news, Gadget news in hindi

दिग्गज अमेरिकी ब्रांड Westinghouse ने भारत में 5 नए QLED Google TV लॉन्च कर दिए हैं। इन टीवी को ऑनलाइन रिटेलर Amazon के सहयोग से मार्केट में उतारा गया है। इनकी कीमत 10,499 रुपए से स्टार्ट होती है। इनमें W2 सीरिज के 32 इंच HD रेडी, 43 इंच और 40 इंच FHD और क्वांटम सीरीज के 50 इंच और 55 इंच 4000 GTV शामिल हैं।

वेस्टिंगहाउस इलेक्ट्रिक कॉरपोरेशन के सीओओ जेम्स लुईस ने एक बयान में कहा, “हम भारतीय बाजार में टीवी के विस्तार को लेकर बेहद उत्साहित हैं। एक शक्तिशाली ब्रांड के रूप में, वेस्टिंगहाउस भारतीय उपभोक्ताओं को शानदार टीवी एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार है।”

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Cryptocurrency बनी करोड़पति बनने का जरिया, अब तक इतने लोग बन चुके हैं अरबपति

नए QLED Google TV में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 32, 40 और 43 इंच एचडी एंड्रॉइड टीवी अपने पावरफुल स्पीकर टेक्नोलॉजी के साथ एक शक्तिशाली ऑडियो एक्सपीरियंस प्रदान करता है, साथ ही ये मॉडल दो 36 वाट बॉक्स स्पीकर से सुसज्जित हैं, जो इमर्सिव साउंड प्रदान करते हैं।
कंपनी के अनुसार, ये मॉडल 1 जीबी रैम और 8 जीबी रोम के साथ आते हैं, जो ऐप्स और कंटेंट के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस और पर्याप्त स्टोरेज सुनिश्चित करते हैं।

---विज्ञापन---

इसके अलावा, 50 और 55-इंच गूगल टीवी मॉडल 2जीबी रैम और 16 जीबी रोम के साथ आते हैं, जो पर्याप्त प्रोसेसिंग पावर और स्टोरेज क्षमता प्रदान करते हैं। नए मॉडल दो 48 वाट डॉल्बी ऑडियो स्टीरियो बॉक्स स्पीकर से लैस हैं, जिसमें दर्शकों के लिए इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस का आनंद लेने के लिए डीटीएस ट्रूसराउंड टेक्नोलॉजी है। टीवी में बेज़ल-लेस और एयर-स्लिम डिजाइन, ब्लूटूथ और वाई-फाई कनेक्टिविटी, एक वॉयस-इनेबल रिमोट और अलग-अलग डिवाइस के साथ निर्बाध कनेक्टिविटी के लिए तीन एचडीएमआई और दो यूएसबी पोर्ट भी हैं।

Westinghouse की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा गया है कि अपने स्लीक और स्टाइलिश डिजाइन, एडवांस फीचर और एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम, स्टनिंग विजुअल और जबरदस्त साउंड क्वालिटी जैसे एडवांस फीचर के साथ, ये टीवी हमारे होम एंटरटेनमेंट के एन्जॉय के तरीके को बदल देगा।

HISTORY

Written By

Sunil Sharma

First published on: Jul 12, 2023 03:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें