Vodafone-Idea Recharge Plans under 400: रिलायंस जियो और एयरटेल के बाद वोडाफोन आइडिया का नाम आता है जो टेलीकॉम कंपनियों में सबसे प्रसिद्ध हैं। ये तीनों ही कंपनी अपने ग्राहकों को बनाएं रखने के लिए अलग-अलग कीमत और सुविधाओं के साथ प्लान ऑफर करती हैं।
बात करें वोडाफोन-आइडिया की तो ये कंपनी अपने ग्राहकों को बनाएं रखने के लिए शानदार प्लान लेकर आती रहती है। इस बार कंपनी ने दो नए प्लान पेश किए हैं जिनकी कीमत 400 रुपये से कम है। आइए वीआई के दो नए रिचार्ज प्लान के बारे में जानते हैं।
Vi Rs 368 Plan
वीआई का नया प्लान 368 रुपये का है। इस प्लान की वैधता 30 दिनों की है। इसमें रोजाना 2 जीबी डेटा यानी कुल 60 जीबी डेटा की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस का लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं, ये प्लान बिंज ऑल नाइट, सनएनएक्सटी ऐप, वी मूवीज और टीवी सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। इसके अलावा अगर आप सप्ताह के आखिरी में बचा हुआ डेटा भी इस्तेमाल कर सकेंगे। साथ ही बिंज ऑल नाइट ऑफर के तहत 12 मध्यरात्रि से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा की फ्री सुविधा भी मिलेगी।
Vi Rs 369 Plan
वीआई का दूसरा प्लान 369 रुपये का है। इसकी वैधता 30 दिनों तक की है। इसमें भी रोजाना 2 जीबी डेटा यानी कुल 60 जीबी डेटा की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं, ये प्लान बिंज ऑल नाइट, सोनी लीव, वी मूवीज और टीवी सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस का लाभ मिलेगा। ये दोनों प्लान एक रुपये के अंतर के साथ है और लगभग सभी सुविधाएं एक जैसी हैं। फर्क बस ये है कि SunNXT app का फ्री सब्सक्रिप्शन, 368 रुपये वाले प्लान में मिलता है। जबकि, 369 रुपये का प्लान Sony Liv सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।