TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

VLC media player को क्यों किया बैन? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

VLC media player Ban in India: लोगों की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए पिछले कुछ सालों से कई ऐप्स को बैन किया जा रहा है। वहीं, अब एक और वेबसाइट पर पाबंदी लगा दी गई है। मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी ने एक वीडियो सर्पोंटिग वेबसाइट को बॉल्क करने का आदेश दिया है। इसके […]

VLC media player Ban in India: लोगों की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए पिछले कुछ सालों से कई ऐप्स को बैन किया जा रहा है। वहीं, अब एक और वेबसाइट पर पाबंदी लगा दी गई है। मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी ने एक वीडियो सर्पोंटिग वेबसाइट को बॉल्क करने का आदेश दिया है। इसके पीछे की वजह को सफाई देते हुए सरकार का कहना है कि ये वेबसाइट प्रतिबंधित ऐप के सर्वर से संचार कर रही थी, जो भारतीयों के सेंसेटिव पर्सनल डेटा को 'हॉस्टाइल कंट्री' में ट्रांसफर कर रही थी। इस वेबसाइट को ब्लॉक करने का अनुरोध गृह मंत्रालय द्वारा भेजा गया था।

प्लेटफॉर्म पर मौजूद ये सॉफ्टवेयर

VLC Media Player वीडियोलैन का यूआरएल (URL), videolan.org, जहां से आप वीएलसी मीडिया प्लेयर सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते है। फरवरी में इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 69 (ए) के तहत देश में ब्लॉक कर दिया गया था। हालांकि, VLC Media Player सॉफ़्टवेयर को Google और Apple के ऐप स्टोर पर डाउनलोड किया जा सकता है। अभी पढ़ें Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro की भारत में सेल शुरू, आते ही हुआ Sold Out!

VideoLan ने भेजा था कानूनी नोटिस

इस महीने की शुरुआत में, VideoLan ने भारत में साइट को ब्लॉक करने के कारणों को जानने  के लिए मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी (MeitY)और दूरसंचार विभाग (DoT)को एक कानूनी नोटिस भेजा था और इसके साथ -साथ  URLको ब्लॉक करने के लिए जारी किए गए ब्लॉकिंग ऑर्डर की एक कॉपी की भी मांग किया था।

MeitY देगा अब जवाब

मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी (MeitY)ने वीडियोलैन द्वारा भेजे गए नोटिस का जवाब देने के लिए कानूनी नोटिस के जवाब में एक इंटरनल नोट तैयार किया है जिसमें वह इस बात का पक्ष रखा था कि इस वेबसाइट के द्वारा पर्सनल डेटा को ट्रांसफर किया जाता था। अभी पढ़ें WhatsApp पर ऑनलाइन स्टेटस हाइड के बाद आ रहे हैं साइडबार समेत कई नए फीचर्स, जानिए मंत्रालय के नोट के अनुसार इस बात का पता चल गया था कि वीडियोलैन की वेबसाइट Onmyoji Arena नामक एक ऐप के साथ 'संचार' कर रही थी और ये एक ऐसा ऐप है जो साइट के डेटा को ऐप के माध्यम से 'हॉस्टाइल कंट्री' में ट्रांसफर करता था। इसकी बात की पुष्टि टेक्निकल इवेल्यूएशन कमीटी ने भी की थी।

ओंम्योजी एरीना (Onmyoji Arena)

ओंम्योजी एरीना ऐप उन 54 ऐप्स में से एक था, जिन्हें फरवरी में MeitY के द्वारा ब्लॉक करने का आदेश दिया गया था उनका कहना था कि ये ऐप भारत के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिम पैदा कर सकता है। (ये रिपोर्ट News24 website के साथ इंटर्नशिप कर रही दिव्या ने तैयार की है।) अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.