---विज्ञापन---

फुल चार्जिंग पर महीनों चलने वाला किफायती स्मार्टफोन! दमदार बैटरी के साथ मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

Blackview BV9300 Rugged Phone: मार्केट में तगड़ी बैटरी का एक किफायती फोन लॉन्च हो गया है। दावा किया जा रहा है कि फोन को फुल चार्जिंग पर महीनों तक चलाया जा सकता है। दरअसल, रग्ड स्मार्टफोन मैनुफैक्चरर ने दमदार बैटरी का किफायती फोन पेश किया है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन का नाम Blackview BV9300 है। धांसू […]

Edited By : Simran Singh | Updated: May 12, 2023 14:31
Share :
Blackview BV9300 Launch, Blackview BV9300 Price, Blackview BV9300, Rugged Phone

Blackview BV9300 Rugged Phone: मार्केट में तगड़ी बैटरी का एक किफायती फोन लॉन्च हो गया है। दावा किया जा रहा है कि फोन को फुल चार्जिंग पर महीनों तक चलाया जा सकता है।

दरअसल, रग्ड स्मार्टफोन मैनुफैक्चरर ने दमदार बैटरी का किफायती फोन पेश किया है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन का नाम Blackview BV9300 है। धांसू परफॉर्मेंस वाला ये फोन उनके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है जो ज्यादा ट्रैवल करते हैं। आइए आपको इस फोन की कीमत और खासियत बताते हैं।

---विज्ञापन---
ये भी पढ़ेंः Elon Musk ने छोड़ा Twitter के CEO का पद, जानें कौन संभालेगा जिम्मेदारी

Blackview BV9300 Rugged Phone Price

ब्लैकव्यू का BV9300 Rugged Phone ऑक्टा-कोर हेलियो G99 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 21GB तक रैम और 256GB स्टोरेज है।  बड़ी बैटरी के साथ आने वाला ये फोन $191.99 यानी करीब 15,733 रुपये में खरीदा जा सकता है।

फुल चार्जिंग पर चलेगा 2 महीने तक!

Blackview BV9300 को दमदार और बड़ी बैटरी के साथ पेश किया गया है। फोन में लंबे समय तक चलने वाली बैटरी लाइफ के लिए 15,080mAh की बैटरी दी गई है। फोन के साथ 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। सिर्फ 3.5 घंटे की चार्जिंग करने पर फोन 1,828 घंटे तक स्टैंडबाय मोड पर काम करता है।

---विज्ञापन---

Blackview BV9300 Rugged Phone Camera

इस फोन में ArcSoft® 3.0 एल्गोरिदम के साथ 50MP का रियर कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन में  32MP Samsung® का फ्रंट कैमरा है। फोन में बेहतरीन क्वालिटी की तस्वीर और वीडियो के लिए फीचर्स दिए गए है।

ये भी पढ़ेंः ये है Airtel का 2 हजार से कम का शानदार प्लान, 365 दिन तक उठा सकेंगे कॉलिंग समेत कई लाभ!

परफॉर्मेंस की बात करें तो फोन में हर मामले में शानदार है। इसे वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग समेत ट्रैवल के लिए बेस्ट माना जाता है। इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी99 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 21GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज है। फोन की सिर्फ बैटरी ही लंबे समय तक नहीं चलेगी बल्कि आप इसे चलाने में भी एक शानदार अनुभव महसूस करेंगे।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 11, 2023 12:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें