---विज्ञापन---

आ गया Vivo Y77e का नया वर्जन, 5000mAh बैटरी और जबरदस्त कैमरा के साथ लॉन्च

Vivo Y77e Latest version Smartphone: फोन निर्माता कंपनी ने अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में उतार दिया है।  वीवो वाई77ई टी1 वर्जन को कंपनी लॉन्च कर दिया है जिसमें कई धांसू फीचर्स दिए गए हैं। फिलहाल, ये फोन कंपनी ने अपने घरेलू मार्केट में पेश किया है। इसमें MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर और 18W की […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 20, 2022 12:36
Share :
Vivo, Vivo Y77e t1 version

Vivo Y77e Latest version Smartphone: फोन निर्माता कंपनी ने अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में उतार दिया है।  वीवो वाई77ई टी1 वर्जन को कंपनी लॉन्च कर दिया है जिसमें कई धांसू फीचर्स दिए गए हैं। फिलहाल, ये फोन कंपनी ने अपने घरेलू मार्केट में पेश किया है। इसमें MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर और 18W की फास्ट चार्जिंग की बैटरी है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

Vivo Y77e (t1 version) Specifications

वीवो Y77e (t1 version) में 6.58 इंच का फुल एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन 1,080 x 2,408 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। फोन MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर के साथ है। ये फोन एंड्रॉयड 12 आधारित OriginOS के लेटेस्ट वर्जन पर काम करता है।

अभी पढ़ें – आ गया Vivo Y77e का नया वर्जन, 5000mAh बैटरी और जबरदस्त कैमरा के साथ लॉन्च

Vivo Y77e (t1 version) Price

Vivo Y77e को चीन में लॉन्च किया गया है। इसके 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को पेश किया गया है जिसकी कीमत 1,799 युआन यानी (करीब 21,000 रुपये) है। इस फोन के तीन कलर ऑप्शन क्रिस्टल पॉवडर, क्रिस्टल ब्लैक और ब्लू है। फिलहाल फोन को भारत में पेश नहीं किया गया है।

Vivo Y77e (t1 version) Features

इस फोन में जायरोस्कोप, एक्सेलेरोमीटर और प्रोक्सिमिटी सेंसर है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें GPS/A-GPS, FM रेडियो, 4G LTE, Wi-Fi, 3.5 mm जैक, USB टाईप-सी पोर्ट और ब्लूटूथ v5.1 भी दिया गया है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

अभी पढ़ें – RD Accessories: एक्स-12 ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें फीचर्स

Vivo Y77e (t1 version) Battery and Camera

वीवो वाई77ई (t1 version) में 5000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। बात करें कैमरे की तो इसमें मुख्य कैमरा (f/1.8 अपर्चर) 50 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा (f/2.4 अपर्चर) 2 मेगापिक्सल के साथ है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Aug 19, 2022 03:51 PM
संबंधित खबरें