Vivo Y58 5G Launch Price: नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो वीवो आज आपके लिए एक दमदार फोन ला रहा है जिसमें आपको बहुत ही कम प्राइस में कई दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। दरअसल कंपनी आज वीवो Y58 5G को भारत में पेश करने जा रही है। आगामी Y सीरीज हैंडसेट पिछले हफ्ते कुछ लीक्स में सामने आया था, जिसमें इसके कुछ स्पेसिफिकेशन और फीचर्स लीक हो गए थे।
लॉन्च से पहले, एक टिपस्टर ने अब वीवो Y58 5G की भारत में कीमत और रिटेल बॉक्स की तस्वीर लीक कर दी है। कहा जा रहा है कि यह फोन स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर पर चलेगा जिसे 8GB रैम के साथ पेश किया गया है। इसमें 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।
Vivo Y58 5G की भारत में कीमत (संभावित)
लीक्स में पहले ही फोन का प्राइस भी सामने आ गया है। टिपस्टर सुधांशु अंभोरे (@Sudhanshu1414) ने X पर वीवो Y58 5G के रिटेल बॉक्स की तस्वीरें, कीमत और स्पेसिफिकेशन पोस्ट किए हैं। टिपस्टर के अनुसार, फोन की कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 19,499 रुपये होगी। रिटेल पैकेजिंग से पता चलता है कि फोन का मॉडल नंबर V2355 होगा और यह ग्रीन शेड में उपलब्ध होगा।
Exclusive: Vivo Y58 5G Price, Specs & Retail Box for India before official launch!
---विज्ञापन---– 6.72" LCD, FHD, 120Hz, 1024 nits
– Snapdragon 4 Gen 2
– 50MP + 2MP
– 8MP
– 6000mAh, 44W
– Side fps
– Dual speakers
– IP64
– 7.9mm | 199g• 8GB+128GB: ₹19,499
Thanks @LeaksAn1 pic.twitter.com/5RhHuEG532— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) June 18, 2024
ये भी पढ़ें- Jio से लेकर BSNL के पॉपुलर Recharge Plans! शुरुआती कीमत सिर्फ 29 रुपये
Vivo Y58 5G स्पेसिफिकेशन (संभावित)
Vivo Y58 5G को कंपनी 6.72-इंच LCD फुल-HD+ डिस्प्ले के साथ पेश करेगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1,024nits होगी। कहा जा रहा है कि यह फोन स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC पर दौड़ेगा, जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज होगी, जो 1TB तक एक्सपेंशन को भी सपोर्ट करेगा। इतना ही नहीं फोन में 8GB तक एक्सटेंडेड RAM का भी ऑप्शन मिलेगा।
कैमरा और बैटरी भी होगी दमदार
वीवो Y58 5G में डुअल रियर कैमरा यूनिट मिलने की उम्मीद है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का शूटर कैमरा होगा। फोन में सामने की तरफ 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा और यह डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP64 रेटेड बिल्ट के साथ आएगा। हैंडसेट में डुअल स्पीकर, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी शामिल होने की उम्मीद है।