---विज्ञापन---

Vivo Y02 की लॉन्च से पहले लीक हुईं डिटेल्स, जानें कीमत से लेकर सबकुछ

Vivo Y02 Launch Date Price in India: विवो अपना कम बजट का स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में है, जिसका नाम विवो Y02 बताया जा रहा है। हाल ही में एक लीक में हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन और कीमत का खुलासा हुआ है। अब, एक नई रिपोर्ट में स्मार्टफोन की विशेषताओं को दोहरा के साथ डिवाइस […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 24, 2022 13:11
Share :
Vivo Y02, Vivo Y02 Price

Vivo Y02 Launch Date Price in India: विवो अपना कम बजट का स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में है, जिसका नाम विवो Y02 बताया जा रहा है। हाल ही में एक लीक में हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन और कीमत का खुलासा हुआ है। अब, एक नई रिपोर्ट में स्मार्टफोन की विशेषताओं को दोहरा के साथ डिवाइस की प्रोमोशनल इमेज को भी साझा करती है। आइए आपको इसकी लीक स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

अभी पढ़ें कई यूजर्स के लिए जारी हो रहा है Jio Welcome Offer, जानें कैसे फ्री में मिलेगा 5G?

---विज्ञापन---

Vivo Y02 Design

पब्लिकेशन ने एक प्रोमो इमेज शेयर की है, जो डिवाइस को वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और मोटे बेजल्स के साथ दिखाती है। इसमें एक आयताकार कैमरा मॉड्यूल है जिसके अंदर एक और गोल मॉड्यूल है। हैंडसेट में सिंगल कैमरा और एक एलईडी फ्लैश की सुविधा देखी जा सकती है।

Vivo Y02 Specifications

एक रिपोर्ट का दावा है कि विवो Y02 6.51 इंच के एलसीडी पैनल के साथ आएगा जो एचडी + रिज़ॉल्यूशन का उत्पादन करता है। फ्रंट में 5 एमपी का सेल्फी कैमरा है। फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।

---विज्ञापन---

Vivo Y02 Battery

वीवो वाई02 हेलियो पी22 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और सिंगल स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन- 2 जीबी रैम और 32 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज में आएगा। यह 5,000mAh की बैटरी से संचालित होगा, जिसके केवल 10W चार्जिंग को सपोर्ट करने की उम्मीद है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो इस हैंडसेट में एंड्रॉइड 12 (गो एडिशन) मिलेगा।

अभी पढ़ें iQoo 11 5G की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से होगा लैस

Vivo Y02 Launch Price in India

गुगलानी ने पहले दावा किया था कि वीवो वाई02 की कीमत 8,499 रुपये होगी। इसका पिछला मॉडल भी इसी कीमत में लॉन्च किया गया था। हालांकि, अभी तक डिवाइस की लॉन्च डेट का कोई खुलासा नहीं हुआ है। अफवाहें हैं कि ये फोन इस महीने के अंत तक लॉन्च हो सकता है।

अभी पढ़ें  गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 22, 2022 01:19 PM
संबंधित खबरें