---विज्ञापन---

Vivo X90 Series की हुई भारत में दमदार एंट्री, 5 मई से शुरू होगी सेल

Vivo X90 Series Launch Price in India: वीवो का मोस्ट आवेटेड एक्स90 सीरीज भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने 26 अप्रैल 2023 को दोपहर 12 बजे वीवो एक्स90 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। वीवो की आधिकारिक साइट और फ्लिपकार्ट के माध्यम से वीवो एक्स90 सीरीज को लॉन्च किया गया है, जिसमें दो […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 26, 2023 14:57
Share :
Vivo X90 Series Launch in India, Vivo X90 Series Price in India, Vivo X90, Vivo X90 Pro, Vivo X90 sale date

Vivo X90 Series Launch Price in India: वीवो का मोस्ट आवेटेड एक्स90 सीरीज भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने 26 अप्रैल 2023 को दोपहर 12 बजे वीवो एक्स90 सीरीज को लॉन्च कर दिया है।

वीवो की आधिकारिक साइट और फ्लिपकार्ट के माध्यम से वीवो एक्स90 सीरीज को लॉन्च किया गया है, जिसमें दो मॉडल शामिल हैं। वीवो एक्स90 और वीवो एक्स90 प्रो फोन भारतीय बाजार में पेश हो गया है। आइए वीवो एक्स90 सीरीज की प्री-बुकिंग डेट, सेल डेट, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स जानते हैं।

---विज्ञापन---
ये भी पढ़ेंः Reliance Jio ला रहा है AirFiber, मिलेगी सुपर-डुपर 5G स्पीड इंटरनेट! जानें सबकुछ

Vivo X90 Series Pre-Book in India

वीवो एक्स90 और वीवो एक्स90 प्रो को भारत में पेश करने के साथ प्री-बुक के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। कंपनी की आधिकारिक साइट पर वीवो एक्स90 सीरीज प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है।

प्री-बुक करने पर 16000 रुपये तक की छूट पाई जा सकती है। ICICI या HDFC के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करके आप 8000 रुपये की छूट पा सकते हैं। जबकि, 8000 रुपये की छूट एक्सचेंज बोनस से मिल रही है।

---विज्ञापन---

Vivo X90 Series Price & Sale Date in India

वीवो एक्स90 प्रो का सिंगल वेरिएंट 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज है। इसकी कीमत 84999 रुपये है। जबकि, वीवो एक्स90 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 59999 रुपये और वीवो X90 के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 63999 रुपये है। फोन को बिक्री के लिए 5 मई 2023 को दोपहर 12 बजे से उपलब्ध किया जाएगा।

Vivo X90 Pro Key Specs

वीवो एक्स90 में 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED एचडीआर10+ डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। जबकि, वीवो X90 प्रो में 6.78-इंच डिस्प्ले के साथ 2K रिज़ॉल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। इसके अलावा प्रो मॉडल की स्क्रीन 2160Hz PWM, 452 PPI, HDR10+, 300Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ है।

आउट ऑफ बॉक्स फोन एंड्रॉइड 13-आधारित फनटच ओएस 13 पर काम करेगा। मीडियाटेक डाइमेंशन 9200 प्रोसेसर है, जिसे 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरे की बात करें तो वीवो एक्स90 प्रो में 50MP + 50MP + 12MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जबकि, वीवो एक्स90 में 50MP + 12MP + 12MP का कैमरा मिलता है। दोनों फोन 32MP फ्रंट कैमरा सेंसर के साथ हैं।

ये भी पढ़ेंः OPPO A98 5G भारत में 27 अप्रैल को होने वाला है लॉन्च! पहले ही लीक हो गईं कई डिटेल्स, जानिए

वीवो एक्स90 सीरीज लंबी बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ हैं। हालांकि, दोनों में बैटरी अलग-अलग है। वीवो एक्स 90 में 4,810mAh की बैटरी और वीवो एक्स90 प्रो में 4,870mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। दोनों मॉडल में 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं 

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Apr 26, 2023 01:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें