Vivo X100 Series और Redmi Note 13 सीरीज लॉन्च, देखें फीचर्स एंड Price
Vivo X100 Series or Redmi Note 13 Series launch Live: आज भारत में दो बड़ी टेक दिग्गज कंपनियों ने अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं Vivo और Redmi की। काफी समय से चल रहे लीक्स और रिपोर्ट्स के बाद आज आखिरकार दोनों कंपनियों के नए फोन मार्केट में आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सबसे पहले बात करें वीवो की तो, कंपनी ने X100 सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन पेश किए हैं जबकि Redmi ने Note 13 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। चलिए सभी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vivo X100 Series
Vivo X100 सीरीज के तहत आज भारत में स्मार्टफोन कंपनी ने Vivo X100 और Vivo X100 Pro को लॉन्च कर दिया है। Vivo X100 सीरीज़ चीन में पहले ही लॉन्च हो चुकी है, इसलिए स्पेसिफिकेशन पहले ही सामने आ गए हैं।
दोनों फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 चिपसेट से लैस हैं, जो Power Consumption को 33 प्रतिशत तक कम कर देता और पिछले मॉडल की तुलना में 40 प्रतिशत फास्ट है।
वीवो एक्स100 प्रो की कीमत 89,999 रुपये है जिसमें आपको 16GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलती है।
वहीं Vivo X100 का बेस वेरिएंट, जो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, उसकी कीमत 63,999 रुपये है जबकि 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वर्जन को आप 69,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें : क्या आप भी कंबल पर फोन रखकर कर रहे चार्ज?
वीवो एक्स100 प्रो कैमरा स्पेसिफिकेशंस
कैमरा फीचर्स की बात करें तो Vivo X100 Pro में 50MP Sony IMX989 प्राइमरी सेंसर, 50MP सैमसंग JN1 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, OIS के साथ 64MP OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलता है। यह सब सेंसर Zeiss APO सर्टिफिकेशन dToF द्वारा समर्थित है।
इसमें एक हाई-रिज़ॉल्यूशन 32 एमपी सेल्फी कैमरा भी है, जो सैमसंग जीडी2 सेंसर है। खास बात यह है कि कैमरा सभी कैमरा सेंसर से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।
वीडियो से देखें फुल इवेंट
https://www.youtube.com/live/KWns1cKT_ho?si=LGFtG1h8FwX40Uxh
Redmi Note 13 Series
Redmi Note 13 सीरीज भी भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने भारत में तीन मॉडलों की घोषणा कि है, जो उसके हालिया चीन लॉन्च के सामान हैं जिसमें एक रेगुलर दूसरा प्रो और एक प्रो+ मॉडल शामिल है। सभी मॉडलों के प्रमुख स्पेसिफिकेशन पहले ही टीज किए जा चुके हैं, जिससे पुष्टि हो गई है कि फीचर्स चीनी मॉडल के समान हैं। Xiaomi ने Redmi Note 13 Pro+ 5G की घोषणा करते हुए इसे बेहद प्रीमियम एक्सपीरियंस देने वाला 'सुपरनोट' डिवाइस बताया है।
कंपनी ने Redmi Note 13 Pro+ 5G को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया है, जिसमें फ़्यूज़न पर्पल विकल्प में लेदरेट बैक मिलता है। फोन में पीछे और सामने की तरफ घुमावदार डिजाइन है।
रेडमी नोट 13 मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 चिपसेट से लैस है, जबकि प्रो मॉडल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 के साथ आता है। हाई-एंड प्रो+ मॉडल में मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 अल्ट्रा प्रोसेसर मिलता है।
वीडियो से देखें फुल इवेंट
Redmi Note 13 Series Price
Redmi Note 13 Pro 5G की कीमत 8 GB 256GB वेरिएंट के लिए 29,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें बैंक ऑफर शामिल हैं, विशेष रूप से ICICI बैंक के जरिए से इसे खरीदने पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं Redmi Note 13 Pro 5G का 8 GB 128GB वेरिएंट 23,999 रुपये में मिलेगा। जबकि Redmi Note 13 5G के 6 GB 128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये से शुरू होती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.