---विज्ञापन---

Vivo X100 Series जल्द हो रही है लॉन्च! OnePlus 12 से होगा मुकाबला

Vivo X100 Series: क्या आप भी इन दिनों एक नया स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो थोड़ा और इंतजार कर लें क्योंकि जल्द ही Vivo और OnePlus जल्द ही सबसे तगड़े स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहे हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 11, 2023 11:34
Share :
Vivo X100 Series

Vivo X100 Series: वीवो ने हाल ही में चीन में अपने बिल्कुल नए स्मार्टफोन X100 और X100 Pro को लॉन्च किया था। अब ये स्मार्टफोन आखिरकार ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा रहा है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहले ही कंपनी ने इसकी घोषणा कर दी है। वीवो फैंस इस खबर से काफी खुश लग रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ OnePlus 12 भी भारत समेत ग्लोबल मार्केट में आने के लिए पूरी तरह तैयार है। इससे दुनिया भर में टेक लवर्स के बीच उत्साह की लहर देखने को मिल रही है। नए लॉन्च किए गए स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 प्रोसेसर सहित कई जबरदस्त फीचर्स मिलने वाले हैं।

इस स्मार्टफोन के चीन में लॉन्च के ठीक एक महीने बाद Vivo के नए स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने का फैसला लिया है। डिवाइस को कंपनी 14 दिसंबर को पेश करने जा रही है। उम्मीद है कि वीवो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर लॉन्च को स्ट्रीम करेगा, इसलिए यदि आप लॉन्च देखना चाहते हैं तो आप दुनिया के किसी भी कोने से इसका मजा उठा सकते हैं।

---विज्ञापन---

वीडियो में देखें ViVO X100 Vs ViVO X100 Pro Full Comparison

---विज्ञापन---

Vivo X100 and X100 Pro Price

कीमत कि बात करें तो पिछले महीने जब इसे चीन में लॉन्च किया गया था, तब Vivo X100 की कीमत 3,999 युआन यानी लगभग 45,600 रुपये थी, जबकि X100 Pro सीरीज की कीमत 4,999 युआन यानी लगभग 57,000 रुपये रखी गई थी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इसे ग्लोबल मार्केट में किस प्राइस रेंज में पेश करेगी। ये फोन चीन में चार कलर ऑप्शन चेन ये ब्लैक, स्टार ट्रेल ब्लू, सनसेट ऑरेंज और व्हाइट मूनलाइट में पेश किया गया था।

Vivo X100 and X100 Pro Specs

X100 और X100 प्रो में 6.78-इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलने वाला है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। जो एक इमर्सिव विज़ुअल एक्सपीरियंस ऑफर करता है। X100 में Sony IMX VCS सेंसर के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और Zeiss लेंस के साथ 64MP टेलीफोटो कैमरा मिलने वाला है, जो 3x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करेगा। दूसरी ओर, X100 Pro में Sony IMX989 लेंस के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर और 50MP Zeiss लेंस मिलने वाला है। दोनों डिवाइस 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरे से लैस होंगे।

वीडियो से भी जानें इसके बारे में

मिलेगी तगड़ी बैटरी

बात करें बैटरी की तो X100 में 5,000 एमएएच की बैटरी होगी, जो 100W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। वहीं X100 प्रो में 5,400 एमएएच की बैटरी के साथ 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन में 16GB तक LPDDR5T रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज मिलने वाली है। कनेक्टिविटी की बात करें तो X100 सीरीज यूएसबी-सी 3.2, वाईफाई-7, 5जी, एनएफसी और ब्लूटूथ 5.3 के साथ सभी बेस फीचर्स से लैस होगा। हालांकि विवो ने अभी तक भारत में X100 सीरीज की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है।

OnePlus 12

दूसरी तरफ लीक्स में वनप्लस 12 के लॉन्च डिटेल भी सामने आ गए हैं। हालांकि वनप्लस ने अभी तक अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी कोई भी ऑफिशियल तोर पर घोषणा नहीं की है, लेकिन हार्डवेयर इन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही कंपनी का नेवर सेटल कम्युनिटी इवेंट आ रहा है, जहां नए वनप्लस फ्लैगशिप को पेश किया जाएगा, जो 23 जनवरी को एंटवर्प, बेल्जियम में होने वाला है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 11, 2023 11:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें