---विज्ञापन---

Samsung को टक्कर देने आ रहा है Vivo का नया X Fold 3, कीमत होगी सिर्फ इतनी

Vivo X Fold 3 Launch Price Features: जल्द ही मार्केट में सैमसंग को टक्कर देने Vivo का नया X Fold 3 स्मार्टफोन आ रहा है। कहा जा रहा है कि सैमसंग की तुलना में ये फोन काफी सस्ता होने वाला है। चलिए इसके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Mar 30, 2024 11:29
Share :
Vivo X Fold 3 Launch Price Features

Vivo X Fold 3 Launch Price Features: वीवो जल्द ही भारत में अपने नए फोल्ड फोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने हाल ही में वीवो एक्स फोल्ड 3 और एक्स फोल्ड 3 प्रो को चीन में लॉन्च किया है। बेस वैरिएंट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस है और वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी के साथ आता है। इस बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन में 8.03-इंच का 2K प्राइमरी डिस्प्ले और 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। डिवाइस अब जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रहा है। हालांकि अभी कंपनी ने इसका कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं दिया है, लेकिन फोन के फीचर चीनी वेरिएंट के जैसे ही होने वाले हैं। चलिए इसके बारे में जानते हैं।

सबसे पतला फोल्डेबल फोन

हाल ही में सामने आई 91मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बेस वीवो एक्स फोल्ड 3 जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है, जो सबसे पतला फोल्डेबल डिवाइस होने वाला है। ये डिवाइस फोल्ड होने के बाद 10.2 मिमी मोटा होगा। अगर इसकी तुलना पिछले मॉडल से करें तो वीवो एक्स फोल्ड 2 की मोटाई 12.9 मिमी है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : E-Challan Scam: चालान कटने का आया है मैसेज तो हो जाएं सावधान! बैंक खाता हो सकता है खाली

Vivo X Fold 3 Features

फीचर्स की बात करें तो चीन में लॉन्च हुए वीवो एक्स फोल्ड 3 में 8.03-इंच 2K E7 AMOLED डिस्प्ले और 6.53-इंच AMOLED कवर स्क्रीन मिलती है जो अल्ट्रा-थिन ग्लास के साथ आता है। फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है जिसमें 16GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS4.0 इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। फोन Android 14-बेस्ड OriginOS 4 के साथ आता है।

---विज्ञापन---

Vivo X Fold 3 Camera

कैमरा के मामले में भी ये डिवाइस काफी जबरदस्त होने वाला है। वीवो एक्स फोल्ड 3 में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिलती है जिसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल पोर्ट्रेट शूटर मिलता है। कवर और प्राइमरी डिस्प्ले दोनों में एक-एक 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 5,500mAh की बैटरी है जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Vivo X Fold 3 Price (Expected)

वीवो एक्स फोल्ड 3 की कीमत चीन में 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 6,999 यानी लगभग 80,000 रुपये है, जबकि 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 7,499 यानी लगभग 87,800 रुपये और 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 7,999 यानी लगभग 93,600 रुपये है जो सैमसंग के लेटेस्ट SAMSUNG Galaxy Z Fold5 से आधी है। कीमत के मामले में ये नया फोल्ड फोन Samsung को कड़ी टक्कर दे सकता है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Mar 30, 2024 11:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें