---विज्ञापन---

Vivo V27 Series की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म! कंपनी ने की पुष्टी, जानें फीचर्स

Vivo V27 Series Launch Date in India confirmed: वीवो का आगामी वी27 सीरीज कई अफवाहों के बाद आखिरकार भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। वीवो की ओर से अपने आगामी मिड-रेंज स्मार्टफोन सीरीज की लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी गई है। ऐसे में ये तो साफ हो चुका है कि वीवो V27 […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 15, 2023 12:08
Share :
Vivo V27, Vivo V27 Series Launch Date in India, Vivo V27 Series Launch Date confirmed, Vivo V27 Series

Vivo V27 Series Launch Date in India confirmed: वीवो का आगामी वी27 सीरीज कई अफवाहों के बाद आखिरकार भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। वीवो की ओर से अपने आगामी मिड-रेंज स्मार्टफोन सीरीज की लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी गई है।

ऐसे में ये तो साफ हो चुका है कि वीवो V27 सीरीज जल्द ही भारतीय बाजार में आधिकारिक रूप से उपलब्ध होगा। इस बार ब्रांड बैक पर रिंग एलईडी टॉर्च की वजह से हैशटैग ‘दस्पॉटलाइट फोन’ के साथ डिवाइस का मार्केटिंग कर रहा है।

---विज्ञापन---

Vivo V27 Series Launch Date and Availability in India

जल्द ही भारत में वीवो वी27 सीरीज लॉन्च होगी। कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर फोन के लिए लैंडिंग पेज पहले ही बना लिया है। अभी तक कंपनी की ओर से लॉन्च की डेट का कोई खुलासा नहीं किया गया है।

और पढ़िए –iQOO Neo 7 5G की कीमत लीक! जानिए लॉन्च डेट और फीचर्स

---विज्ञापन---

हालांकि, प्रोमोशनल कैंपेन को आगे बढ़ा दिया गया है, जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि स्मार्टफोन सीरीज अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च होगी। वीवो वी27 सीरीज में कम से कम दो फोन- वैनिला वीवो वी27 और वीवो वी27 प्रो होंगे। दोनों फोन देश में मिड-रेंज और अपर मिड-रेंज सेगमेंट में उपलब्ध कराए जाएंगे।

Vivo V27 Specifications

अफवाहों की मानें तो वीवो V27 प्रो में FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा। गैर-प्रो मॉडल में एक कर्व्ड पैनल नहीं हो सकता है, लेकिन एक हाई रिफ्रेस रेट वाली स्क्रीन हो सकती है। V27 डुओ रियर कैमरे पर OIS सपोर्ट के साथ आएगा। सीरीज के एक फोन में 50MP Sony IMX766 मुख्य लेंस होगा।

दोनों फोन में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने की उम्मीद है। वीवो वी27 प्रो मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 8200 SoC के साथ आ सकता है। दोनों शीर्ष पर फनटचओएस 13 के साथ बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 13 ओएस पर बूट होंगे।

और पढ़िए –Mini AC से चिलचिलाती गर्मी में भी मिलेगी शिमला जैसी ठंडक! जानिए कीमत

वीवो वी27 सीरीज नए डिजाइन के साथ आएगी। बड़ा बदलाव पीछे की तरफ होगा, जहां कैमरा आइलैंड को थोड़ा ट्वीक किया जाएगा। इसमें रिंग एलईडी टॉर्च भी मिलेगी, जो फोन की मुख्य हाइलाइट होगी। बताया जा रहा है कि वीवो वी27 सीरीज डिजाइन के मामले में वीवो एस16 सीरीज से मिलता-जुलता है। वीवो S16 सीरीज को दिसंबर 2022 में चीन में लॉन्च किया गया था।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 14, 2023 10:21 AM
संबंधित खबरें