---विज्ञापन---

Vivo T1 5G को सिर्फ 540 रुपये में खरीदने का मौका! हाथ से ना जानें दें ये डील

Vivo T1 5G Price Discount and Offers: मार्केट में वीवो के कई स्मार्टफोन उपलब्ध है, जिनमें से एक वीवो का टी1 5जी है जिसे लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। अगर आपका बजट 20 हजार रुपये से कम (5G Smartphone under 20000) है तो ये 5जी स्मार्टफोन आप चुन सकते हैं। पिछले साल 2022 के […]

Edited By : Simran Singh | Updated: May 5, 2023 14:45
Share :
vivo t1 44w, vivo t1 5g 8gb 128gb, vivo t1 5g 6gb + 128gb, vivo t1 5g 4 128, vivo t1 5g pro, vivo t1 price, vivo t1 5g price india, vivo t1 5g price in india 6 128,

Vivo T1 5G Price Discount and Offers: मार्केट में वीवो के कई स्मार्टफोन उपलब्ध है, जिनमें से एक वीवो का टी1 5जी है जिसे लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। अगर आपका बजट 20 हजार रुपये से कम (5G Smartphone under 20000) है तो ये 5जी स्मार्टफोन आप चुन सकते हैं।

पिछले साल 2022 के आखिरी महीनों के द्वारा वीवो टी1 5जी लॉन्च हुआ था, जिसे सेल के दौरान कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 23,990 रुपये है। हालांकि, फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल (Flipkart Big Saving Days Sale) के दौरान फोन को 20 हजार से कम में खरीदा जा सकता है। ऑफर्स की मदद से वीवो टी1 5जी को सिर्फ 540 रुपये में खरीदने का मौका है। आइए वीवो टी1 5जी पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः 6.55 इंच डिस्प्ले, 50MP कैमरा के साथ Motorola Edge 40 लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Vivo T1 की कीमत पर 16% छूट

44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाला वीवो टी1 5जी 23,990 रुपये रुपये की बजाए 19,990 रुपये में मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर फोन को 20 हजार से कम में लिस्ट किया गया है। इसकी कीमत पर 16 प्रतिशत छूट दी जा रही है। इसके अलावा फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

---विज्ञापन---

सिर्फ 540 रुपये में ऐसे मिलेगा Vivo T1 5G   

फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में वीवो टी1 5जी पर एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। इससे कीमत को काफी कम किया जा सकता है। फोन पर 19,450 रुपये का एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध है। इसका पूरा लाभ पाने के लिए आपको एक लेटेस्ट मॉडल में आने वाले पुराने फोन को चेंज करना होगा, जिसकी कंडिशन भी अच्छी हो।

इसके बाद अगर एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलता है तो वीवो टी1 5जी फोन की कीमत 19,450 रुपये की जगह सिर्फ 540 रुपये का पड़ सकता है।

ये भी पढ़ेंः Qualcomm Snapdragon 695 और 64MP कैमरा के साथ Nokia XR21 लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

vivo T1 पर बैंक ऑफर

वीवो टी1 को आप ईएमआई ऑप्शन के साथ भी खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में वीवो टी1 5जी को 703 रुपये प्रतिमाह किस्त के साथ खरीदने का मौका मिल रहा है। इसके अलावा आपको फ्री डिलीवरी की भी सुविधा दी जाएगी।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: May 05, 2023 10:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें