TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Vivo S17 Series जल्द होने वाला है लॉन्च, जान लें कीमत से लेकर सबकुछ

Vivo S17 Series Launch Date in India: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो अपने नए फोन को जल्द ही लॉन्च करने वाला है। बहुत जल्द वीवो एस17 सीरीज पेश होने वाला है, जोकि वीवो 16 सीरीज की जगह लेने की तैयारी में है। वीवो एस17 सीरीज में वीवो एस17 (Vivo S17) और वीवो एस17 प्रो (Vivo […]

Vivo S17 Series Launch Date in India: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो अपने नए फोन को जल्द ही लॉन्च करने वाला है। बहुत जल्द वीवो एस17 सीरीज पेश होने वाला है, जोकि वीवो 16 सीरीज की जगह लेने की तैयारी में है। वीवो एस17 सीरीज में वीवो एस17 (Vivo S17) और वीवो एस17 प्रो (Vivo 17 Pro) है। कथित तौर पर कंपनी ने वीवो एस17 सीरीज की लॉन्च डेट का खुलासा किया है। अगले हफ्ते चीन में लॉन्च होने से पहले हैंडसेट के डिज़ाइन को भी टीज़ किया गया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। ये भी पढ़ेंः Google Searching Tips: आपकी ये गलती पहुंचा सकती है जेल! भूलकर भी गूगल पर सर्च न करें ये 4 चीजें, जानिए एक Weibo यूजर्स द्वारा साझा किया गया एक पोस्टर दिखाता है कि वीवो S17 की लॉन्च डेट 31 मई निर्धारित की गई है। हालांकि, ये पोस्टर 91Mobiles के माध्यम से देखा गया है। पोस्टर में आगामी फोन के डिजाइन को भी टीज किया गया है।

Vivo S17 Series Design (Leaked)

ये एक एलईडी फ्लैश के साथ एक आयताकार कैमरा मॉड्यूल में स्थित एक डुअल रीयर कैमरा सेटअप दिखाता है। फोन के रियर पैनल पर वीवो की ब्रांडिंग भी होगी। वीवो ने अभी तक आधिकारिक तौर पर हैंडसेट के अन्य डिटेल्स जैसे इसके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत का खुलासा नहीं किया है। ये भी पढ़ेंः iQOO Z7s चुपचाप से भारत में लॉन्च, मिड रेंज में मिली नई चिप समेत कई फीचर्स!

Vivo 17 Pro Specifications (Leaked)

हाई-एंड वीवो एस17 प्रो के डिटेल्स पहले ही ऑनलाइन लीक हो गए हैं। फोन के वीवो 16 प्रो के सफल होने की उम्मीद है और इसमें Sony IMX766V प्राइमरी सेंसर के साथ 50-मेगापिक्सल का कैमरा और OIS के लिए सपोर्ट है। कहा जाता है कि हैंडसेट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 SoC द्वारा संचालित है। ये फोन 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।

Vivo S17e हाल ही में हुआ लॉन्च

आपको जानकारी के लिए बता दें कि वीवो ने पहले ही चीन में वीवो S17e लॉन्च कर दिया है। इसके 8GB + 128GB स्टोरेज की कीमत CNY 2,099 (लगभग 25,000 रुपये) से शुरू होती है। इसके अलावा फोन के 8GB + 256GB और 12GB + 256GB रैम और स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध है। ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.