TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Vivo Diwali Offer: वीवो का दिवाली धमाका! सिर्फ 101 रुपये में खरीद सकते हैं फोन, जानिए क्या ऑफर

Vivo Diwali Offer 2022: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपना दिवाली ऑफर लॉन्च कर दिया है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को बड़ा मौका दिया जाता है। इस ऑफर के तहत कोई नया स्मार्टफोन सिर्फ 101 रुपये में खरीद सकता है। वीवो दिवाली ऑफर (Vivo Diwali Offer) के तहत चुनिंदा स्मार्टफोन पर छूट दी जा […]

Vivo Diwali Offer 2022: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपना दिवाली ऑफर लॉन्च कर दिया है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को बड़ा मौका दिया जाता है। इस ऑफर के तहत कोई नया स्मार्टफोन सिर्फ 101 रुपये में खरीद सकता है। वीवो दिवाली ऑफर (Vivo Diwali Offer) के तहत चुनिंदा स्मार्टफोन पर छूट दी जा रही है। ये सेल 23 अक्टूबर, 2022 तक चलेगी। कंपनी ने इस सेल का नाम वीवो बिग जॉय दिवाली (Vivo Big Joys Diwali) रखा है। इस दौरान स्मार्टफोन पर कई ऑफर्स, कैशबैक और एक्सटेंडेड वारंटी उपलब्ध हैं। अभी पढ़ें  iPhone 13 Pro Max पर धमाकेदार ऑफर्स! पाएं 18 हजार से ज्यादा की छूट

इन फोन पर उपलब्ध वीवो दिवाली ऑफर

  • वाई35 सीरीज
  • वीवो एक्स80 सीरीज
  • वाई75 सीरीज
  • वी25 सीरीज

101 रुपये में स्मार्टफोन कैसे खरीदें (How to buy smartphone in Rs 101)

आप 101 रुपये की शुरुआती कीमत चुकाकर कंपनी के वी, एक्स या वाई सीरीज के किसी भी फोन को घर ला सकते हैं। आपको बाकी के पैसे इंस्टालेशन के समय चुकाने होंगे। साथ ही 6 महीने की एक्सटेंडेड वारंटी दी जा रही है।

वीवो एक्स और वाई सीरीज पर अलग-अलग डील्स

बता दें कि बिग जॉय दिवाली सेल (Big Joys Diwali) में वीवो एक्स या वाई सीरीज के स्मार्टफोन पर कई अलग-अलग डील्स मिल रही हैं। अगर आप वीवो एक्स80 (Vivo x80) या एक्स80 प्रो (Vivo x80 Pro) खरीदते हैं तो आपको 8,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। अभी पढ़ें Jio का 5G नहीं ये 4G प्लान है सबसे बेस्ट! कम कीमत में मिल रहे हैं कई बेनिफिट्स, जानिए...

वीवो V25 सीरीज कैशबैक ऑफर

Vivo V25 सीरीज की बात करें तो अगर आप इस सीरीज को ICICI या SBI EMI ऑप्शन के तहत खरीदते हैं तो आपको 4,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। साथ ही 6 महीने की एक्सटेंडेड वारंटी दी जाएगी। यूजर्स को वीवो वाई सीरीज को खरीदने का ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप फोन को आईसीआईसीआई या एसबीआई ईएमआई ऑप्शन के तहत खरीदना चाहते हैं तो आपको 2,000 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है। साथ ही आपको 10k Jio Digital Life का लाभ मिलेगा। साथ ही 6 महीने की अतिरिक्त वारंटी भी मिलेगी। अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.