---विज्ञापन---

Video Calling Apps: व्हाट्सएप और फेसबुक के अलावा भी इन ऐप्स से भी कर सकते हैं VC, नहीं लगेगा कोई चार्ज

Video Calling Apps: पिछले कुछ सालों से या कहें कि कोविड-19 महामारी के समस से वीडियो कॉलिंग और वर्क फ्रॉम होम का चलन शुरू है। खासतौर पर वीडियो कॉलिंग काफी जरूरी हो गई है। सिर्फ ऑफिशियली ही नहीं बल्कि अब दोस्त और रिश्तेदार भी नॉर्मल कॉलिंग की जगह वीडियो कॉलिंग को अपनाने लगे हैं। आज […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 22, 2023 11:44
Share :
Video Calling App, Video Call Apps, Whatsapp, Snapchat, zoom, Google Duo, skyp

Video Calling Apps: पिछले कुछ सालों से या कहें कि कोविड-19 महामारी के समस से वीडियो कॉलिंग और वर्क फ्रॉम होम का चलन शुरू है। खासतौर पर वीडियो कॉलिंग काफी जरूरी हो गई है। सिर्फ ऑफिशियली ही नहीं बल्कि अब दोस्त और रिश्तेदार भी नॉर्मल कॉलिंग की जगह वीडियो कॉलिंग को अपनाने लगे हैं।

आज के समय में वीडियो कॉलिंग पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों तरह से जरूरी होकर रह गया है। कई ऐसे वीडियो कॉलिंग के लिए ऑप्शन्स हैं जिनका इस्तेमाल आप फ्री में पर्सनली और प्रोफेशनली तौर पर कर सकते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही ऐप्स लेकर आए हैं जिनका इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।

WhatsApp

दुनियाभर में प्रसिद्ध व्हाट्सएप फ्री में वीडियो कॉलिंग की सुविधा प्रदान करता है। इसके अलावा ये सुरक्षा के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन फीचर के साथ आता है। ये Android और iOS दोनों को एक कॉल पर ज्यादा से ज्यादा 8 प्रतिभागियों को अनुमति देता है।

Facebook Messenger

फेसबुक मैसेंजर भी फ्री वीडियो कॉलिंग के ऑप्शन के साथ आता है। इसके जरिए फ्रेंड्स एंड फैमली से कनेक्ट होना आसान है। ये अधिकतम 50 लोगों के साथ आमने-सामने बातचीत और समूह कॉल की अनुमति देता है। इसमें वीडियो कॉल के दौरान मजेदार फिल्टर और स्टिकर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Zoom

जूम सबसे लोकप्रिय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विसों में से एक माना जाता है। इसका इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है और स्क्रीन शेयरिंग, रिकॉर्डिंग और वर्जुअल बैकग्राउंड के साथ आता है। जूम के फ्री वर्जन से प्रति कॉल ज्यादा से ज्यादा 40 मिनट के लिए 100 प्रतिभागियों को अनुमति देता है।

Google Duo

गूगल डुओ एक मुफ्त वीडियो-कॉलिंग ऐप है जो Android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है। ये हाई क्वालिटी वाला वीडियो और ऑडियो प्रदान करता है और एक कॉल पर अधिकतम 12 प्रतिभागियों को अनुमति देता है।

Telegram

टेलीग्राम एक मैसेजिंग ऐप है जो वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी देता है। ये एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन प्रदान करता है और एक कॉल पर अधिकतम 6 प्रतिभागियों को अनुमति देता है।

Skype

सबसे भरोसेमंद स्काइप काफी समय से मौजूद है और वीडियो कॉलिंग के लिए एक अच्छा विकल्प है। ये फाइल शेयरिंग, स्क्रीन शेयरिंग और लाइव सबटाइटल जैसी फीचर्स प्रदान करता है। इसका प्रति कॉल अधिकतम 4 घंटे के लिए अधिकतम 50 प्रतिभागियों को अनुमति देता है।

 

First published on: Apr 22, 2023 11:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें